MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार 2 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में राज्य के समग्र विकास, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक फैसलों से जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई और उन्हें मंजूरी दी गई।
राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई।#CabinetMP pic.twitter.com/Lm0gE7H4rU
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 2, 2025
पीएम की तारीफ, खेलों पर चर्चा
बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की तारीफ का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि एमपी के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
विशेष रूप से शहडोल जिले के एक गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों की सराहना की गई, जिन्हें ब्राजील के खिलाड़ियों की तरह उभरता हुआ बताया गया।
यहां के कोच ने भारत सरकार से खिलाड़ियों को विदेश भेजने के लिए बातचीत भी की है।
मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन के अधूरे कामों के लिए केंद्र सरकार ने फंड देने से मना कर दिया है। अब राज्य सरकार खुद खर्च उठाएगी।
राज्य सरकार ने फैसला लिया कि 8358 अधूरी नल-जल योजनाओं को पूरा करने के लिए 9026.97 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारंभ हुई।@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #CabinetMP pic.twitter.com/erjS4AzUTf
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 2, 2025
पीएम मित्र पार्क धार रोड शो
कैबिनेट बैठक में बताया गया कि पीएम मित्र पार्क का रोड शो 3 सितंबर को धार में होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचे। इसी दिशा में राज्य सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है।
समूह नल-जल योजना को मंजूरी
बैठक में समूह नल-जल योजना को मंजूरी दी गई।
यह लगभग 80 हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिए लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
उज्जैन में फोर लेन ब्रिज को हरी झंडी
आगामी सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए उज्जैन के हरिफाटक पर टू-लेन ब्रिज को फोर-लेन ब्रिज में बदलने का फैसला लिया गया।
इसके लिए 371 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है।
इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड रोड
बैठक में इंदौर और उज्जैन के बीच 48 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड रोड परियोजना को भी मंजूरी मिली।
यह सड़क एनयूटी मॉडल पर बनेगी, जिसमें अंडरपास, फ्लाईओवर और जंक्शन शामिल होंगे।
परियोजना पर 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा।
इसे 17 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही सर्विस लेन भी बनाने की योजना है।
ग्वालियर पर्यटन में 3200 करोड़ का निवेश
ग्वालियर पर्यटन कॉन्क्लेव में 3200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
पर्यटन के क्षेत्र में बड़े काम करने वाले कंपनी इसमें शामिल हुई है।
एक हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव सचिन गुप्ता ने दिया है। 20 से अधिक निवेशकों ने निवेश प्रस्ताव दिए हैं।
नर्मदापुरम-टिमरनी रोड को मंजूरी
इसके अलावा 72 किलोमीटर लंबी नर्मदापुरम-टिमरनी रोड को भी एनयूटी मॉडल पर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इसके अलावा बैठक में सीएस अनुराग जैन के कार्यकाल की उपलब्धियों का भी उल्लेख हुआ।
साथ ही प्रदेश की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। स्वास्थ्य संबंधी नीतिगत प्रस्तावों पर भी कैबिनेट ने अपनी सहमति दी।
You may also like
-
अमित मालवीय का दावा- पवन खेड़ा के पास 2 वोटर ID, कांग्रेस नेता ने पूछा- फिर मेरे नाम पर कौन वोट डाल रहा?
-
नितीश कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला- महिला, युवा सहित कर्मचारी भी मालामाल
-
दिल्ली दंगा 2020- उमर खालिद, शरजील इमाम समेत नौ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
-
PM मोदी बोले- छठ मईया से माफी मांगें कांग्रेस-RJD, गाली मेरी मां को दी पर ये हर मां का अपमान
-
पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं को दिया 105 करोड़ रुपये का तोहफा