नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है। वहीं कांग्रेस भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को अपने दिल्ली आवास पर मणिपुर के नेताओं से मुलाकात की, जिसमें राज्य की राजनीतिक स्थिति और आने वाले चुनाव पर चर्चा की गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मणिपुर प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि बैठक में राज्य की राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ मणिपुर चुनाव पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि बैठक में सभी ने अपनी बात आलाकमान के सामने एक-एक कर रखी जिसे आलाकमान ने गंभीरता से सुना।
भक्त चरण दास ने कहा कि बैठक में सभी ने अपनी राय खुलकर रखी, जबकि वरिष्ठ नेताओं संग सोनिया गांधी ने लंबी चर्चा की।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बैठक बहुत मैत्रीपूर्ण रही, जो करीब 40 मिनट तक चली। इसमें मुख्य रूप से मणिपुर की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई।
भक्त चरण दास से बैठक में राहुल गांधी की उपस्थिति के बारे में सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की थी और राहुल गांधी वहां नहीं थे।
बैठक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता, कार्यकारी अध्यक्ष, कई अन्य विधायक, वरिष्ठ पर्यवेक्षक जयराम रमेश और एआईसीसी प्रभारी भक्त चरण दास उपस्थित थे।
You may also like
-
यमुना में बढ़ता प्रदूषण और गिरती जल गुणवत्ता, 33 में से 23 साइट्स वाटर क्वालिटी टेस्ट में फेल, पढ़ें ये चौंकाने वाली रिपोर्ट
-
महात्मा गाँधी के परपोते ने कहा-‘कैंसर फैला रहा संघ परिवार…’
-
64 साल बाद एकसाथ होली-रमजान का जुमा: मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, MP-UP समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट
-
स्टालिन की हिंदी नफरत- रुपये का ₹ ही बदल डाला
-
नड्डा को 40 दिन का एक्सटेंशन, पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर फिर आमने-सामने RSS-BJP