मुंबई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर सकती हैं।
इस मुलाकात के राजनीतिक हलकों में कई मायने हैं। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात मुंबई में बुधवार दोपहर को हो सकती है। कांग्रेस से बढ़ती दूरी और एनसीपी प्रमुख से होने वाली संभावित मुलाकात ने राजनीतिक पारा भी चढ़ा दिया है। ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अगले वर्ष पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
बता दें कि ममता बनर्जी तीन दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर गई हुई हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम और शिव सेना के नेता आदित्य ठाकरे और संजय राऊत से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि हम उनका मुंबई में स्वागत करते हैं। हमारी इससे पहले मुलाकात करीब 2-3 वर्ष पहले हुई थी जब वो महाराष्ट्र आई थीं। हम इस दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
शिव सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि तबीयत खराब होने की वजह से ममता की मुलाकात राज्य के सीएम और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से नहीं कर सकेंगे।
हालांक इस यात्रा पर आने से पहले ममता ने कहा था कि वो उद्धव से भी मुलाकात करेंगी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी। मुंबई आने से पहले ममता दिल्ली में थीं।
उनके दिल्ली प्रवास के दौरान ही कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा के पूर्व कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर, पूर्व जेडीयू के राज्य सभा सांसद पवन वर्मा ने टीएमसी का दामन थामा था।
आपको बता दें कि टीएमसी में लगातार दूसरी पार्टियों से आने वालों का सिलसिला जारी है। इसमें सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को ही उठाना पड़ रहा है।
असम और मेघालय में भी कांग्रेस के कई नेताओं ने टीएमसी का दामन थामा है। इतना ही नहीं ममता के कुछ समय पहले दिल्ली आगमन पर कहा जा रहा था कि वो कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी।
हालांकि ये मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में दोनों पार्टियों के बीच दूरी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आई हैं। दोनों के बीच बढ़ती दूरी शीतकालीन सत्र के दौरान भी साफतौर पर दिखाई दे रही है।