#politicswala report
Jitu Patwari FIR case- मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद पर हुई एफआईआर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जीतू पटवारी ने कहा कि लोधी मामले में अगर उनके खिलाफ एक भी सबूत मिले तो वह इस्तीफा देंगे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने ऊपर हुई एफआईआर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी सबूत पेश किया जाए, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
पटवारी का यह बयान राजनीतिक सियासत में चर्चा का विषय बन गया है।
पिछले दिनों अशोकनगर के मुंगावली क्षेत्र में गजराज लोधी की शिकायत पर पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
लोधी ने आरोप लगाया था कि जीतू पटवारी ने उसे गलत आरोप लगाने के लिए लालच दिया था।
इस पर पटवारी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह पीसीसी चीफ के रूप में अपने कार्यो को लेकर सख्त हैं।
साथ ही अधिकारियों को चेताया है कि वे दबाव में काम न करें।
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि जब वह 10 जून को गजराज लोधी के साथ कलेक्टर जनसुनवाई में गए थे।
वहां अधिकारियों ने बीजेपी के दबाव में काम किया।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहे हैं और भविष्य में इसका असर उन पर पड़ेगा।
इसके साथ ही पटवारी ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारी को चेतावनी दी थी
कि वे जितनी एफआईआर कर रहे हैं, उतना ही गिनते जाएं।
FIR मामले पर पर जीतू पटवारी ने दी सरकार को चुनौती, कहा- इस्तीफा देने को हूं तैयार
जीतू पटवारी ने कहा-
जैसा की FIR में लिखा गया है कि मैं लोधी को अकेले में ले जाकर कुछ कह रहा था ये गलत है।
उन्होंने कहा यदि जनता के साथ कुछ गलत होता है तो हम सरकार के संज्ञान में लाना चाहते हैं।
ऐसे में सरकार को सही निर्णय करना चाहिए।
इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी पर दर्ज प्रकरण झूठा और राजनीति से प्रेरित है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए झूठे मामलों का सहारा ले रही है।
कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है और लोकतंत्र की आवाज को दबने नहीं देंगे।
You may also like
-
ED ने Google और Meta को भी नहीं छोड़ा! जानें क्यों भेजा गया इन दोनों कंपनियों को नोटिस?
-
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने 4 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, गैर-हिंदू धर्म का पालन करने पर गिरी गाज
-
तबलीगी जमात ने नहीं फैलाया संक्रमण, नफरती मीडिया माफ़ी मांगेगा ?
-
हनी ट्रैप की पेन ड्राइव ने उड़ाई महाराष्ट्र सरकार की नींद, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने उठाया राज से पर्दा
-
ट्रंप फिर बोले- मैंने भारत-पाक जंग रुकवाई, कांग्रेस ने कहा- अब हमें संसद में PM से जवाब चाहिए