-सिंघवी बोले- देश के बारे में गलत कहना ठीक नहीं
नई दिल्ली। अमेरिका में दी गई प्रस्तुति के बाद चर्चा में आए हास्य कलाकार वीर दास का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपित सिब्बल ने समर्थन किया है।
उन्होंने कहा है कि यहां ‘दो भारत’ हैं, लेकिन लोग नहीं चाहते कि कोई इस बारे में दुनिया को बताए, क्योंकि ‘हम लोग असहिष्णु और पाखंडी हैं।’
वहीं वीर दास की प्रस्तुति पर कांग्रेस के ही नेता व प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि दुनिया के सामने देश के बारे में गलत कहना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक शासन के समय पश्चिमी दुनिया के सामने भारत को सपेरों और लुटरों के देश के तौर पर पेश करने वाले लोग आज भी हैं।
थरूर ने भी किया समर्थन : कपिल सिब्बल के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी वीर दास का समर्थन किया है।
उन्होंने उनकी प्रस्तुति का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, खड़े होने का असली मलतब सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि नैतिक रूप से जानता है। वीर दास ने करोड़ों लोगों के लिए छह मिनट में बात रखी। बेहतरीन।
क्या है पूरा मामला : कॉमेडियन वीर दास ने बीते सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था।
‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’शीर्षक से अपलोड किया गया यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था।
इस छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित दोहरे चरित्र के बारे में बात की।
उन्होंने कोविड-19 महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं और हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों को अपनी प्रस्तुति में उठाया।
इस वीडियो क्लिप का एक हिस्सा काफी वायरल हो रहा है। इसमें वीर दास कह रहे हैं कि ‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन में स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।’
You may also like
-
वो चेहरा, वो होंठ जब हिलते हैं तो.. अपनी प्रेस सेक्रेटरी पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप सुर्ख़ियों में
-
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद: नौकरानी से रेप के मामले में दोषी, कोर्ट ने लगाया 11.50 लाख का जुर्माना
-
The Kerala Story को मिले नेशनल अवॉर्ड पर बिफरे केरल के मुख्यमंत्री
-
तेजस्वी यादव का दावा- मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, पटना DM ने दिया जवाब- 416 नंबर पर दर्ज है नाम
-
फिर राहुल के निशाने पर EC: बोले- भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, 15 सीटों पर धांधली न होती तो मोदी PM नहीं होते