MP Vidhan Sabha Monsoon Session

MP Vidhan Sabha Monsoon Session

MP विधानसभा का मानसून सत्र: गिरगिट के खिलौनों लेकर पहुंचे कांग्रेस MLA, OBC आरक्षण पर सरकार पर बरसे

Share Politics Wala News

 

MP Vidhan Sabha Monsoon Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत राजनीतिक गर्मी और विरोध के साथ हुई।

सत्र के पहले ही दिन सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।

विधायक गिरगिट के खिलौने और तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा के सामने पहुंचे और सरकार पर गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाया।

कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के अपने वादे से बार-बार मुकर रही है।

श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुई।

इनमें पूर्व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, रघुनाथ चौधरी, शंकर लाल मुन्नाखेड़ी, सरदार सुखदेव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, फिल्म अभिनेता मनोज कुमार और लोक कलाकार रामसहाय पांडे शामिल हैं

साथ ही पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों और अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

ओबीसी आरक्षण पर रंग बदलने का आरोप

कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय, सोना पटेल और अन्य नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर ओबीसी वर्ग के आरक्षण को कानूनी पेच में फंसा रही है और उनके अधिकारों से वंचित कर रही है।

जोबट विधायक सोना पटेल ने कहा, हम भाजपा की सोई सरकार को जगाना चाहते हैं। वादे अधूरे हैं और सरकार गिरगिट की तरह रंग बदलती है।

जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ने आरोप लगाया कि सरकार ने कोर्ट में महंगे वकील खड़े कर ओबीसी आरक्षण रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, कमलनाथ सरकार ने जो आरक्षण लागू किया था, हम उसे वापस दिलाकर रहेंगे।

BJP ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को बताया “ड्रामा”

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को ड्रामा करार दिया।

सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा, कमलनाथ जी को सदन में आने से कौन रोक रहा है? यह कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा है।

पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, हम तो इंसान हैं, कांग्रेस खुद गिरगिट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनगणना और ओबीसी आरक्षण की पहल कर दी है, कांग्रेस मुद्दा खो चुकी है।

वहीं उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर गड़बड़ी के मामले पर बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने दो टूक जवाब दिया कि मैं सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं, ये सवाल सरकार से पूछिए।

ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिए जाने की मांग

मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिए जाने की मांग लंबे समय से चल रही है।

कमलनाथ सरकार ने 2019 में यह निर्णय लिया था, लेकिन हाईकोर्ट में याचिकाओं के चलते यह मामला कानूनी प्रक्रिया में उलझ गया।

वर्तमान सरकार ने कोर्ट में महंगे वकीलों की नियुक्ति कर मामले को मजबूती से रखने का दावा किया।

लेकिन, विपक्ष का आरोप है कि सरकार खुद नहीं चाहती कि ओबीसी को पूर्ण आरक्षण मिले।

सत्र में आएंगे 3 विधेयक और अनुपूरक बजट

8 अगस्त तक चलने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में तीन सरकारी विधेयक पेश किए जाएंगे।

इसके अलावा अनुपूरक बजट भी सदन में आएगा। अब तक 3377 सवालों में से 2076 ऑनलाइन और 1301 ऑफलाइन प्रश्न आए हैं।

226 ध्यानाकर्षण, 23 अशासकीय संकल्प और 65 शून्यकाल की सूचनाएं विधायकों द्वारा दी गई हैं।

एक स्थगन प्रस्ताव की सूचना भी सचिवालय को सौंपी गई है।

बहरहाल, ओबीसी आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर विधानसभा में गर्माया हुआ है।

कांग्रेस गिरगिट के प्रतीक के साथ सरकार की कथनी-करनी पर निशाना साध रही है।

वहीं भाजपा विपक्ष पर मुद्दा खोने का आरोप लगा रही है।

आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर सदन में तीखी बहस की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *