-क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबर पक्की
-4. 75 करोड़ रुपये मुआवजा देंगे चहल
-कल यानी 20 मार्च को आ सकता है फैसला
#politicswala report
मुंबई। क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक होना तय हो गया है। 21 मार्च को यजुवेंद्र आईपीएल के चलते कोर्ट नहीं आ सकते इसलिए तलाक का फैसला कल यानि 20 मार्च को आ सकता है। यह आदेश फैमिली कोर्ट को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया है। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल अपनी पत्नी को 4. 75 करोड़ रुपए एलिमनी देंगे। इसमें से 2.37 करोड़ रुपये चहल अपनी कोरियोग्राफर पत्नी को दे भी चुके हैं। इस केस की खास बात ये है कि चहल और धनश्री ने 6 महीने के कूलिंग ऑफ़ पीरियड माफ़ करने की याचिका भी लगाई थी जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।
चहल और धनश्री दिसंबर 2020 में बंधे थे। लेकिन पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। तलाक की खबर सोशल मीडिया पर जैम कर चल रही है लेकिन चहल और धनश्री का अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
धनश्री वर्मा लॉक डाउन के दौरान चहल को डांस सिखाने गए थीं। उसी दौरान उनके नजदीकियां बढ़ीं और प्यार शादी के रिश्ते में बदल गया। सन २०२३ में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था।
टीम इंडिया से बाहर
युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे, जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी-20 खेला था। इसके बाद भी IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।
You may also like
-
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र से पूछा- क्या मुसलमानों को हिंदू ट्रस्टों में शामिल करेंगे?
-
Bihar Poster Politics: फरार…फरार…फरार… पुलिस को RJD के 3 WANTED विधायकों की तलाश
-
ये चुप्पी बड़ी आत्मघाती हो सकती है सरकार!
-
UP-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम कर रहे, इमामों के साथ बैठक में ममता ने लगाया आरोप
-
नेशनल हेराल्ड केस का A to Z… जानिए कैसे फंसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी?