छद्मासन – सलवार सूट वाले बाबा फिर बेचैनी के योग के शिकार

Share Politics Wala News

 

बाबा रामदेव कभी सलवार सूट में भागते नजर आते हैं, तो अभी एलोपैथ चिकित्सा पर सवाल उठा रहे हैं। दोनों ही मामलो में बाबा की अधीरता सामने आ गई। खुद को अलग दिखाने के लिए ऐसी ही अधीरता में सलवार सूट धारण करने वाले बाबा अब नया शिगूफा लेकर घेरे में हैं।

डॉ.ब्रह्मदीप अलूने (चिंतक, लेखक )

दिल्ली के डॉ. अनस मुजाहिद की उम्र महज 26 साल थी। उनकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। पिछले साल से लगातार डॉ. अनस कोविड से प्रभावितों का इलाज कर रहे थे, किंतु वे भी दुर्भाग्य से इसके शिकार हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। इस महामारी की विभीषिका में भारत के विभिन्न इलाकों में काम करने वाले कई डॉक्टर्स की सेवाएं अभिभूत कर देती है, उनका जीवन हर दिन चुनौतियों से घिरा हुआ है।

किसी ने दरवाजे के बाहर खड़े होकर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया तो कई डॉक्टर्स कई महीनों से अस्पताल से अपने घर ही नहीं लौटे हैं। दिल्ली के ही एक ख्यात डॉक्टर अपनी कार में खड़े होकर माइक से यह अपील करते हुए अक्सर दिखते हैं कि लोग बेहद आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और यदि उन्हें खांसी-बुखार के लक्षण हों तो बिना परेशान हुए कैसा इलाज करें। ऐसे कई डॉक्टर्स हैं जो कोविड से प्रभावित लोगों की लगातार बड़ी संख्या में मौत से दुखी होकर फूट-फूट कर रोए भी होंगे।

यह वह जानलेवा और कठिन दौर है जब लोग अपने घरों में कैद हैं और पड़ोसी के यहां जाए को भी महीनों बीत चुके होंगे। अपने पड़ोस और परिजनों के गुजर जाने के बाद भी कोविड के डर से लोग अंत्येष्टि में भी शामिल नहीं हो रहे हैं। उस समय हजारों डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डालकर पूरी मुस्तैदी से कोविड मरीजों के बीच हैं और ऐसा करते हुए भारत समेत दुनिया में हजारों डॉक्टर्स की मौत हो गई है।

ऐसे समय में एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति और आधुनिक डॉक्टर्स को निशाना बनाने की कोई भी कोशिश किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं की जा सकती। फिर चाहे वह योग गुरु बाबा रामदेव ही क्यों न हो।

दरअसल, बाबा रामदेव का समूचा जीवन दर्शन भारतीय जीवन पद्धति की श्रेष्ठता के प्रदर्शन से आगे बढ़कर व्यावसायिक और भौतिकवादी अभिलाषाओं की ओर तत्पर नजर आता है और यह उनके व्यक्तित्व और कार्यों से प्रतिबिंबित भी होता है।

कुछ दिनों पहले बाबा रामदेव ने कहा था कि एलोपैथिक दवाएं खाने से लाखों लोगों की मौत हुई है। उन्होंने एलोपैथी को ‘स्टुपिड और दिवालिया साइंस’ भी कहा था।

कोरोना महामारी में जब लोग ऑक्सीज़न की तलाश में दर-दर भटक रहे थे और देशभर में हजारों लोगों की ऑक्सीज़न की कमी से मौत हो रही थी, उस समय बाबा रामदेव का यह बयान बेहद शर्मनाक था कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, वातावरण में भरपूर ऑक्सीजन है लेकिन लोग बेवजह सिलेंडर ढूंढ रहे हैं।

एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को अक्सर निशाना बनाने वाले रामदेव पर यह भी आरोप है कि उन्होंने एक अभ्यास शिविर में जनता के सामने कहा था कि आधुनिक चिकित्सा का अभ्यास करने वाले डॉक्टर बीमारियों के प्रचारक हैं और मरीज़ों की बीमारियों को भुना रहे हैं। बाबा रामदेव के इस प्रकार के विचारों में उनकी व्यावसायिक प्रतिबद्धताएं ज्यादा दिखाई देती हैं।

गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने योग गुरु की पहचान से आगे बढ़ते हुए 2006 में पतंजलि आयुर्वेद के नाम से एक कंपनी शुरू की थी जो डेढ़ दशक बाद भारत की प्राकृतिक और हर्बल की एक बड़ी कंपनी के तौर पर पहचान बना चुकी है, इसका टर्नओवर दस हजार करोड़ के करीब पहुंच गया है।

भारत के हर्बल बाजार पर उनकी कंपनी ने अपनी अच्छी पकड़ बनाई है और उनका सपना इसे दुनिया की सबसे बड़ी आयुर्वेद कंपनी बनाने का है। ब्रिटेन समेत कई देशों में उनकी कंपनी का कारोबार है। बाबा रामदेव किसी व्यवसायी की तरह ही आगे बढ़े तो इसमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कभी धर्म की आढ़ लेते हैं, कभी भारतीय सभ्यता का हवाला देते हैं तो कभी-कभी उग्र राष्ट्रवाद को उभारकर खुद को नायक की तरह प्रस्तुत करने की कोशिशें भी करते हैं।

इन सब में वे योग की पूर्णता और पवित्रता को भूला बैठे हैं। वास्तव में योग गुरु की ही उनकी असल पहचान रही है। दूसरी तरफ एलोपैथी या आधुनिक चिकित्सा पद्धति ने अपने अनुसंधानों, तकनीक और प्रयोगों से उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित की हैं तथा फौरी राहत देने के लिए यह दुनियाभर के करोड़ों लोगों का विश्वास अर्जित कर चुकी है।

खासकर महामारी और गंभीर बीमारियों का इलाज कर मानव जाति का अस्तित्व बचाने में एलोपैथी की भूमिका अतुलनीय है। शल्य चिकित्सा पद्धति में इसका कोई जवाब नहीं है। जहां तक बाबा रामदेव के हर्बल उत्पादों की बात की जाए तो उनकी गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं और नेपाल में तो कई दवाओं पर प्रतिबंध भी लगाया जा चुका है।

ऐसा विश्वास किया जाता है की हर्बल और प्राकृतिक उत्पादों की शुद्धता सदैव बरकरार रहना चाहिए, लेकिन बाबा रामदेव की कंपनी अपनी विश्वसनीयता को असंदिग्ध रखने में सफल नहीं हुई है।

योग सूत्र के प्रणेता महर्षि पतंजलि ने योग को समाधि से जोड़ते हुए कहा था कि यह ऐसी स्थिति है जिसमें बाहरी चेतना विलुप्त हो जाती है। महर्षि पतंजलि को अपने आदर्श के रूप में प्रस्तुत कर करोड़ों भारतीयों का ध्यान आकर्षित करते बाबा रामदेव के आचरण और व्यवहार में अधीरता और अनंत भौतिक अभिलाषाएं प्रकट होती है।

वे अक्सर भारतीय दर्शन, धर्म ग्रंथों और आदर्शों की बात तो करते हैं जबकि स्वयं उपनिषद की उस नसीहत को भूला बैठे हैं, जिसके अनुसार योग कि उच्च अवस्था प्राप्त करने के लिए संयमित वाणी, संयमित शरीर और संयमित मस्तिष्क की आवश्यकता होती है। योग और आयुर्वेद को हमारी सभ्यता और संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान हासिल है।

इस उपचार पद्धति की स्वीकार्यता भी बहुत है, लेकिन बाबा रामदेव ने अन्य उपचार पद्धतियों को व्यावसायिक दृष्टिकोण से निशाना बनाकर आयुर्वेद की सार्वभौमिक मान्यताओं और मूल्यों को बड़ी क्षति पहुंचाई है। उनका अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोगों को भ्रमित करने जैसे कृत्य कोरोना जैसी महामारी के रोकथाम में बड़ी रुकावट बन सकते हैं। अत: इन्हें हर हाल में रोका जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *