#politicswala report
Highest tax payer Amitabh- मुम्बई। भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स में अब अमिताभ बच्चन का नाम शामिल हो गया है। वित्त वर्ष 2024-2025 में दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स में से एक बन गए हैं। उन्होंने शाहरुख खान को पछाड़ते हुए ये अचीवमेंट हासिल किया है। शाहरुख़ खान ने पिछले साल (वित्त वर्ष 2023-2024) में 92 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था।
350 करोड़ रुपए कमाई
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 82 साल के बिग बी की कमाई 350 करोड़ रुपए रही, जिसमें उन्होंने 120 करोड़ रुपए का कुल टैक्स का भुगतान किया है। बिग बी ने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ रुपये के टैक्स की अंतिम किस्त चुकाई है।
अमिताभ बच्चन की आय के स्रोतों में फिल्म प्रोजेक्ट्स, विज्ञापन कोलैबोरेशन और फेमस गेम रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी शामिल है।
“भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फीचर फिल्मों में उन्होंने काम किया है। और आज भी वे ज़्यादातर ब्रांड्स की पहली पसंद बने हुए हैं। 82 साल की उम्र में भी वे ऐसे अभिनेता हैं जिनकी मांग अब भी इंडस्ट्री में है। वह कौन बनेगा करोड़पति के साथ टेलीविज़न पर सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले होस्ट भी हैं। इन सभी स्रोतों से होने वाली आय 350 करोड़ रुपये है।”
हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, अमिताभ बच्चन की कुल नेट वर्थ 1,600 करोड़ रुपये है। वहीं लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट बताती है कि बिग बी की कुल संपत्ति 3,190 करोड़ रुपये है, और उनकी अनुमानित सालाना आय लगभग 60 करोड़ रुपये है। इस वित्तीय वर्ष के लिए बच्चन की 120 करोड़ रुपये की कर देनदारी पिछले वित्तीय वर्ष (71 करोड़ रुपये) की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है। अमिताभ के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और तमिल सुपरस्टार विजय सबसे अधिक कर देने वाले भारतीय सेलेब्रिटीज में शामिल हैं। पिछले साल शाहरुख 92 करोड़ रुपये के साथ इस सूची में सबसे ऊपर थे।
अमिताभ की लग्जरी लाइफस्टाइल में आलीशान संपत्तियां शामिल हैं। अमिताभ बच्चन के मुंबई में चार बंगले हैं जिनमें जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स। इसके अलावा उनके पास कई महंगी कारें हैं, जिनमें बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस LX570 और ऑडी A8L शामिल हैं। बिग बी के पास कथित तौर पर 260 करोड़ रुपये का एक प्राइवेट जेट भी है।
You may also like
-
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र से पूछा- क्या मुसलमानों को हिंदू ट्रस्टों में शामिल करेंगे?
-
Bihar Poster Politics: फरार…फरार…फरार… पुलिस को RJD के 3 WANTED विधायकों की तलाश
-
ये चुप्पी बड़ी आत्मघाती हो सकती है सरकार!
-
UP-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम कर रहे, इमामों के साथ बैठक में ममता ने लगाया आरोप
-
नेशनल हेराल्ड केस का A to Z… जानिए कैसे फंसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी?