#politicswala report
CM Nitish Gift: बिहार। एक तरफ बिहार में कांग्रेस कन्हैया कुमार के नेतृत्व में यात्रा निकल रही है जिसके मुद्दों में पलायन रोकी रोजगार दो सबसे अहम् है। वहीं चुनाव के ठीक पहले बिहार में ग्रामीण विकास विभाग ने 3943 पदों पर भर्ती निकाली है। इसकी जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दी है।
साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। जाहिर है जहाँ तमाम पार्टियां वोटर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तिकड़म और सारे दांव लगा रही हैं वहीँ सत्ता में बैठी पार्टी के लिए अपने काम गिनवाना प्रमुख बिंदु है। पार्टियों के नेताओं को जहाँ जनता की याद आ गई वहीं सत्ता में बैठी पार्टी ने युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए नौकरी की गठरी खोल दी है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में ग्रामीण विकास विभाग में 3943 पदों पर भर्ती की जायेगी। इसकी जानकारी आयोग को भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2025 में 12 लाख नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार देने का का संकल्प लिया है।
नर्सों को बड़ा तोहफा
बिहार नर्स सर्विस कैडर को राहत देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस कैडर के कर्मियों को जिला स्तर पर ही सेवा निवृति लाभ, एसीपी और अवकाश संबंधी स्वीकृति देने का निर्णय लिया है। विभाग ने इसको लेकर जारी निर्देश में कहा है कि 60 दिनों की अवधि तक की लीव की स्वीकृति जिला स्तर पर दी जा सकेगी। अभी तक नर्सों के सेवा निवृति लाभ से लेकर एसीपी और एमएसीपी की स्वीकृति मुख्यालय स्तर पर दी जाती थी। इस व्यवस्था की वजह से कई प्रकार की तकनीकी समस्याएं आती थीं। इसे दूर करने के लिए सरकार ने सेवा निवृति लाभ के साथ ही 60 दिनों के अवकाश की स्वीकृति की शक्तियां सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक और अति विशिष्ट अस्पताल के निदेशक को देने का निर्णय लिया है. विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
You may also like
-
देश के 45% विधायकों पर क्रिमिनल केस, सबसे कम सिक्किम तो सबसे ज्यादा आंध्र के MLA दागी
-
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BJP का सॉन्ग लॉन्च, वीडियो में एक साथ नजर आए मोदी-नीतीश
-
तेलंगाना में OBC आरक्षण 23% से बढ़ाकर 42% करने का प्रस्ताव, सुप्रीम कोर्ट की तय सीमा का उल्लंघन
-
1000 साल पुराने संभल के नेजा मेला पर रोक, प्रशासन ने कहा -लुटेरे की याद में कोई कार्यक्रम नहीं
-
हिंसा की आग में सुलग उठा नागपुर, दो समुदायों में पथराव-आगजनी, घर-वाहन और दुकानें खाक