Lady Don Zikra

Lady Don Zikra

लेडी डॉन जिकरा ने रची सीलमपुर में कुणाल मर्डर की साजिश, चलाती है नाबालिग लड़कों का गैंग

Share Politics Wala News

#politicswala report

Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल मर्डर केस में हत्या की साजिश ‘लेडी डॉन’ कही जाने वाली जिकरा ने ही रची थी। जानकारी के मुताबिक वह अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी। उत्तर-पूर्व दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

इस हत्याकांड में पुलिस ने जिकरा को गिरफ्तार किया है। जिकरा ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि वह नाबालिग लड़कों की गैंग तैयार कर रही है। फिलहाल जिकरा की गैंग में 8 से 10 लड़के हैं।

  • जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउंसर थी।
  • उसे हथियारों का शौक है।
  • हमेशा वह अपने लड़कों के साथ ही निकलती है।
  • वह लोगों को धमकाने और वर्चस्व बनाने में लगी है।

दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल मर्डर केस में गिरफ्तार लेडी डॉन जिकरा को पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट में पुलिस ने दलील दी है कि मर्डर में इस्तेमाल हथियार को बरामद करना है और साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करनी है। वहीं बता दें कि जिकरा ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि वह नाबालिग लड़कों की गैंग तैयार कर रही है।  फिलहाल जिकरा की गैंग में 8 से 10 लड़के हैं।

कुणाल की हत्या के लिए करवाई थी रेकी

उसे हथियारों का शौक है। हमेशा वह अपने लड़कों के साथ ही निकलती है। बता दें वह लोगों को धमकाने और वर्चस्व बनाने में लगी है। रील बनाना भी उसे बहुत पसंद है। कुणाल पर हमला करने पहले जिकरा ने अपने नाबालिग लड़कों से कुणाल की रेकी करवाई थी। जिकरा को बताया गया कि कुणाल जीटीबी अस्पताल से निकल रहा है। इसके बाद वह नाबालिग लड़कों को लेकर निकली, जिसके बाद साहिल और दिलशाद ने कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

भाई पर हमले का लिया बदला

जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउंसर थी। पुलिस के सामने जिकरा ने खुद खुलासा किया नवंबर में उसके मौसेरे भाई साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसका बदला जिकरा और उसके भाइयों ने कुणाल की हत्या करके लिया। लाला और शंभु नाम के लड़कों ने साहिल पर नवंबर में हमला किया था, जो कुणाल के दोस्त हैं। जिकरा के मुताबिक- इस हमले में कुणाल भी मौजूद था लेकिन नाबालिग होने के चलते उसका नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया गया। फिलहाल पुलिस को साहिल और दिलशाद की तलाश है। पुलिस उन हथियारों की भी तलाश में है जो इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए।

घर बिकाऊ है के पोस्टर

स्थानीय लोगों ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर में सड़क पर जाम लगा दिया था। इसके अलावा लोगों ने ‘हिदू पलायन करने को मजबूर’, ‘घर बिकाऊ है’ जैसे पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया था। उधर दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी थी। देर शाम में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

हत्याकांड पर सियासत शुरू

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय किशोर की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सीलमपुर में 17 वर्षीय युवक की हत्या दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और उदाहरण है।’ उन्होंने कहा ,‘दिल्ली पुलिस क्या कर रही है? गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? डबल इंजन सरकार क्या कर रही है?’ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि युवक के परिवार को न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *