Mamata's meeting with Imam

Mamata's meeting with Imam

UP-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम कर रहे, इमामों के साथ बैठक में ममता ने लगाया आरोप

Share Politics Wala News

-हिंसा के लिए BJP को ही बताया जिम्मेदार
-बीते दिनों जिस तरह का दंगा हुआ वो एक योजना के तहत की गई घटना है
-दंगे की सुनियोजित साजिश हुई है।
-इस देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

#politicswala report 
Mamata’s meeting with Imam-कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के साथ बैठक में कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर कुछ अशांति हुई। विपक्ष दावा कर रहा है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है, अगर ऐसा होता तो उसके नेताओं के घरों पर हमले नहीं हो। संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे थी। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा वित्त पोषित कुछ मीडिया घराने बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे। यही लोग UP-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम कर रहे। भारत की प्रगति में सभी धर्मों के लोगों ने भूमिका निभाई है, लेकिन संविधान को कमजोर करने के प्रयास जारी हैं।

इमामों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हुए सांप्रदायिक दंगे पूर्व नियोजित थे। वक्फ (संशोधन) अधिनियम देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है। मैंने ऐसी खबरें भी देखीं जिनमें मुर्शिदाबाद में अशांति फैलाने के पीछे सीमा पार से आए तत्वों का हाथ होने का दावा किया गया है; क्या सीमा की सुरक्षा करना बीएसएफ का काम नहीं है। मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर के बेडबुना गांव के लोग आज भी उस मंजर को भूल नहीं पा रहे हैं जब 11 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आई 120 घरों में भीड़ ने कथित रूप से आग लगा दी और नकदी, गहने व मवेशी लूट लिए और उनके सामने अनिश्चित भविष्य छोड़ दिया। UP-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम कर रहे, इमामों के साथ बैठक में ममता ने लगाया आरोप

स्वतंत्र जाँच की जरूरत है

माकपा ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा की कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने की मांग की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि पुलिस पर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को रोकने के लिए उचित तरीके से काम नहीं करने का आरोप है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि झड़पों के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए स्वतंत्र जांच की आवश्यकता है। यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटनाओं की कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग करते हैं।

जवाब देना पड़ेगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद घटना को लेकर कहा कि वह हर धर्म का एक ही तरह से सम्मान करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल को लेकर झूठी खबरें फैलाई जाती हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि जहां पर हिंसा हुई वह कांग्रेस की सीट है। हमारे कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ। यहाँ तक कि टीएमसी के दफ्तर पर भी हमला किया गया। एक समय तो हमारे कार्यकर्ताओं को भी अपना घर छोड़ना पड़ा।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि हिंसा में बांग्लादेश का हाथ है। अगर हाथ है तो इसकी जिम्मेदार केंद्र की है। बीएसएफ बॉर्डर संभालता है, हम नहीं संभालते हैं। आपने क्यों इजाजत दी। क्यों बीजेपी का आदमी बाहर से आकर गड़बड़ करके भाग गया। जवाब देना पड़ेगा।

दंगे की सुनियोजित साजिश

हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बाहर से आए लोगों ने गड़बड़ की. बीजेपी कहती है हम हिंदू का है, हम हिंदू का है और कोई धर्म का नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जिस तरह का दंगा हुआ वो एक योजना के तहत की गई घटना है। दंगे की सुनियोजित साजिश हुई है। आज इस देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की नहीं भारत का संविधान है।

पावर के लिए सब चुप हैं

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वालों अच्छे से सुन लो. वक्फ प्रॉपर्टी में हिंदू लोग भी रहते हैं। आप चाहते हैं कि राज्य वक्फ बोर्ड टूट जाए। उसका पावर आप लेना चाहते हैं। और कितना पावर चाहिए आपको। देखिए चंद्रबाबू नायडू चुपचाप बैठा है। आप लोग तो उनको भी वोट देते हैं। देना चाहिए। मैं तो ऐतराज नहीं करती हूं। नीतीश बाबू चुपचाप बैठे हैं। पूरा सपोर्ट देते हैं। बीजेपी थोड़ा पावर दे देगी। पावर के लिए दिल और खून भी दोगे क्या। क्या आपको उनको वोट देना चाहिए। संविधान बदलने के बाद ही ये बिल ला सकते हैं। दो तिहाई बहुमत से पास होना था ये। लेकिन सिर्फ बहुमत से पास हुआ है। सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी का प्लान है। बाहर से गुंडे लाकर हिंसा करने का। हर समाज में कुछ गद्दार होते हैं जो रुपये लेकर उसी डाल को काटते हैं जिसपर बैठे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि कोई गुस्सा न होइये, चुप रहिये, मेरे नाम से ज़िदाबाद भी न कहें। संविधान ज़िंदाबाद कहिये। ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो शांति रहेगी, तो हम सब अच्छे से रहेंगे। बंगाल में बीजेपी ध्रुवीकरण करना चाहती है, अगर वह सफल हो गई तो आपका खाना भी बंद कर देगी।

मैं जो भी कहती हूं वो खुले में कहती हूं

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जो भी कहती हूं वो खुले में कहती हूं। इन दिनों मीडिया में जो वीडियो चलाए जा रहे हैं वो फर्जी वीडियो हैं। कई वीडियो तो बंगाल के हैं भी नहीं जिन्हें बंगाल का बताकर चलाया जा रहा है। आप सभी को मुझपर भरोसा होना चाहिए। हर धर्म के लोगों को सम्मान चाहिए होता है। आप सिर्फ हिंदू और मुस्लिम करने में लगे रहे हैं। कुछ नेता ऐसे होते हैं जो हिंसा के बीच में अपनी राजनीति चमकाने में लगे रहते हैं। मैं अगर आज यहां खड़ी हूं तो किसी एक समुदाय या धर्म के लोगों ने नहीं हूं। मैं सभी धर्मों की बात करने के लिए यहां आई हूं। क्योंकि मैं सभी धर्मों में विश्वास करती हूं।

लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ममता

पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद प्रशासन पूरी तरह से विफल हुआ है।
सुकांत मजूमदार ने सोमवार को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके से भागकर मालदा जिले के वैष्णव नगर में स्थित परलालपुर हाई स्कूल में शरण लिए हुए लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *