Amit Shah Dantewada visit

Amit Shah Dantewada visit

अगले साल तक ख़त्म होगा लाल आतंक, दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह

Share Politics Wala News

Amit Shah Dantewada Visit-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा में कहा-नक्सलियों को सरेंडर कराकर गांवों को नक्सल मुक्त बनाइए। हर गांव को एक करोड़ मिलेगा।

#politicswala report

Amit Shah Dantewada Visit-दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मंच से बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले साल तक नक्सलवाद यानि लाल आतंक पूरी तरह खत्म हो जाएगा। अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच ही छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलवादियों ने तेलंगाना में आत्मसमर्पण किया है। इनमें 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह करता हूं। उनके मारे जाने पर कोई खुश नहीं होता है।’

नक्सलमुक्त हो रहा बस्तर

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार में बस्तर नक्सलमुक्त हो रहा है। विकास का स्वर्णिम कालखंड को देख रहा है। ऐसे में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का सफाया चल रहा है। नक्सली बस्तर के आदिवासियों का विकास नहीं रोक सकते हैं। उन्हें विकास यात्रा का हिस्सा बनना होगा। अगले साल तक ख़त्म होगा लाल आतंक।

दंतेश्वरी दर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले पहुंचे। यहां उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए।  उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी के दर्शन करके आया हूं। अगली चैत्र नवरात्रि में लाल आतंक खत्म हो जायेगा। रामलला के ननिहाल से देश को रामनवी की शुभकामनाएं। महाराज प्रवीण चंद भंजदेव को भी प्रमाण करता हूं। पूरा बस्तर लाल आंतक से मुक्त होने की कगार पर है।

पंडुम को मिलेगी इंटरनेशनल ख्याति

अगले साल देश के हर कोने से कलाकारों को बस्तर पंडुम लेकर आएंगे। बस्तर पंडुम को इंटरनेशनल ख्याति मिलेगी। इसके लिए काम किया जाएगा. 5 करोड़ का आवंटन किया गया है। गीत संगीत, व्यंजन को मूल रूप में संरक्षित करने का काम पंडुम करेगा। बस्तर के युवाओं को आधुनिक शिक्षा मिले लेकिन अपने संस्कृति और परंपरा को कभी न भूलें। 7 श्रेणी में इस बार पंडुम मनाया जा रहा है, अगले साल 12 श्रेणी में पंडुम मनाया जाएगा।

अब सीधे सरकार खरीदेगी तेंदूपत्ता

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तेंदूपत्ता अब सीधे सरकार खरीदेगी, यह सरकार का बहुत बड़ा फैसला है। बैंक अकाउंट में 5500 रुपये आएगा। भारत की ताकत ही अनेका में एकता है। बस्तर ओलंपिक का आयोजन हर साल किया जाएगा। बस्तर में गोलियों का जमाना चला गया। आज भी जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सलियों से कहता हूं हथियार डाल दीजिए। आप हमारे हैं। क्षेत्र को विकास चाहिए। 5 साल में सब कुछ देना चाहते हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर किसी को घर में चावल पहुंच रहा है. ये तभी हो सकता है जब लोग तय करें कि हमारे गांव नक्सल मुक्त होगा। ऐसे गांव को नक्सल मुक्त घोषित करेंगे और विकास के लिए 1 करोड़ रुपये देंगे। आप बस्तर का विकास नहीं रोक सकते। आप भी विकास में हिस्सेदार बनें। पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });