भोपाल। योग गुरु रामदेव हमेशा शीर्षासन की मुद्रा में रहते हैं। दुनिया को उलटे ही तरीके से देखते हैं। बाबा का दावा है कि नोटबंदी का आईडिया उन्होने ही मोदी को सुझाया था। जब विवाद हुआ तो बाबा ने पलटी मारते हुए कहा मैने हजार के नोट बंद करने को कहा था, सरकार ने दो हजार के चला दिए। अब बाबा नई बूटी लाये हैं। आबादी रोकने वाली बूटी। बाबा का कहना है कि तीसरे बच्चे को वोट देने के अधिकार से वंचित कर देना चाहिए। अब बाबा बूटी का क्या असर होता है देखते हैं। कहीं नोटबंदी जैसा कुछ और न कर दें मोदी जी।
योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत की बढ़ती आबादी पर चिंता जताई है और जनसंख्या नियंत्रण के लिए उन्होंने एक ‘फार्मूला’ भी सुझाया है. उन्होंने कहा है, ‘सरकार को बढ़ती आबादी रोकने के लिए एक कानून बनाना चाहिए. इसमें व्यवस्था की जानी चाहिए कि किसी दंपत्ति के तीसरे बच्चे को वोट देने का अधिकार नहीं होगा. ऐसे बच्चे के चुनाव लड़ने पर भी रोक रहेगी और सरकार की तरफ से मिलने वाली दूसरी सुविधाओं से भी उसे वंचित भी रखा जाएगा.उन्होंने यह बातें हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फरेंस में कहीं.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आबादी को किसी हाल में डेढ़ सौ करोड़ से ऊपर नहीं बढ़ने दिया जाना चाहिए. ऐसा सिर्फ कानून बनाकर ही किया जा सकता है. बाबा रामदेव के मुताबिक, ‘इस कानून को हर धर्म-संप्रदाय पर लागू कराया जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो लोग दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर विचार नहीं करेंगे.’
इस मौके पर उन्होंने देशभर में गौ-हत्या पर भी रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से गौ-तस्करों और गौ-रक्षकों के बीच का पूरा विवाद खत्म हो जाएगा. रामदेव के मुताबिक मांसाहारी लोगों के पास गौमांस के अलावा दूसरे कई विकल्प मौजूद हैं. इसके अलावा उन्होंने पूरे देश में शराबबंदी लागू करने का विचार भी दिया है. उनका कहना है, ‘इस्लामिक देशों में शराब प्रतिबंधित है. अगर वहां इस पर प्रतिबंध लग सकता है तो यह भारत में भी मुमकिन है.’
You may also like
-
आज एक गिलास पानी मय्यसर नहीं और बातें 2047 के हिंदुत्व/हिंदुस्तान की
-
ममता ने अमित शाह को बताया ‘डकैत’, ईडी पर चोरी का केस
-
तेलंगाना .. के. कविता ने बनाई नई पार्टी, केसीआर की विरासत और हरीश राव को देंगी सीधी चुनौती
-
मां का जन्मदिन मनाने राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, 7 महीने पहले हुए थे पार्टी परिवार से बेदखल
-
BJP मिशन 2026- Tamil Nadu में 4 जनवरी को Amit Shah का दौरा छेड़ेगा नए राजनीतिक तार
