व्यंग्य लिखने की अनुमति प्रदान करने बाबत अनुरोध-पत्र

Share Politics Wala News

जयजीत अकलेचा

भोपाल। कुणाल कामरा पर एफआईआर के बाद कॉमेडियन/व्यंगकार सदमे में हैं। नेताओं पर लिखना खतरे से खाली नहीं दिखता। पता नहीं कब किस शब्द पर किसकी भुजा फड़क उठे। ह्यस्य की खलनायिका के इस दौर में सरकार और नेताओं पर एक बेहतरीन अनुरोध पत्र लिखा है वरिष्ठ पत्रकार /व्यंगकार जयजीत अकलेचा ने। आप भी पढ़िए व्यंग लिखने की अनुमति वाला अनुरोध पत्र। प्रतिक्रिया जरूर दीजिये।

 

 

व्यंग्य लिखने की अनुमति प्रदान करने बाबत अनुरोध-पत्र
———————————-
प्रति,
श्री फलाना साहेब
व्यंग्य परीक्षण अधिकारी
नई दिल्ली
विषय : आदरणीय मंत्री महोदय के संबंध में व्यंग्य लिखने की अनुमति बाबत

महोदय

सेवा में दंडवत अनुरोध है कि मैं सरकार में कार्यरत आदरणीय मंत्री महोदय (नाम का उल्लेख) के संबंध/समर्थन में एक व्यंग्य लिखना चाहता हूं। मैं इस व्यंग्य में आपकी व्यंग्य लेखन नियमावली, 2025 के निम्नलिखित नियमों का पालन करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करता हूं।
– नियम क्रमांक 1, कंडिका ख(2) के तहत मैं ऐसे किसी भी शब्द का उपयोग नहीं करूंगा, जिससे मंत्रीजी की भावनाओं को ठेस पहुंचती हो। इसके उप-नियम (3) के तहत समर्थकों/लठैतों की भावनाओं का भी पूरा खयाल रखूंगा।
– नियम क्रमांक 2 के ‘भाई-भतीजवाद’ खंड, कंडिका ग (3) के तहत मैं ऐसे किसी भी प्रकरण की बात नहीं करुंगा, जो यह बताता हो कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करके अपने परिवार के कितने सदस्यों को कितनी हेक्टेयर जमीन दिलवाने और कितने अयोग्य रिश्तेदारों को नौकरियां दिलवाने में सहायता की।
– नियम क्रमांक 4, कंडिका ख (2) के तहत मैं उनके द्वारा किए गए किसी भी दलबदल पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा, तदनुसार उनके प्रति ‘गद्दार’ जैसे असंसदीय शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करंगा। ऐसे शब्द या इसी तरह के ऐसे शब्द जिससे इस प्रकार का भाव अभिव्यक्त होता हो, का उपयोग होने पर मैं अपने खिलाफ देश-द्रोह का मामला दर्ज किए जाने की सहर्ष अनुमति देने को तैयार रहूंगा।
– नियम क्रमांक 3, कंडिका घ (1) के तहत मैं उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के किसी भी मामले का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उल्लेख नहीं करुंगा। उनके खिलाफ 23 मामलों की जो जांच लंबित है, उस संदर्भ में मैं ‘जांच’ शब्द का भी उपयोग नहीं करुंगा।
– नियम क्रमांक 1, कंडिका ख(6) के तहत मैं उस नियम का पूर्णरूपेण अनुपालन करुंगा, जिसमें मंत्रीजी की प्रशंसा में 10 पंक्तियां लिखना अनिवार्य हैं।
कृपया मुझे आदरणीय उक्त मंत्री महोदय के संबंध में व्यंग्य लिखने की सशर्त अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
भवदीय
ढिकाना कुमार
————-
Disclaimer: तस्वीर AI जनरेटेड है। अगर इससे किसी की भावना को ठेस पहुंचती है तो वह AI के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *