#politicswala Report
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में बयानों से खूब धुलाई हो रही है। ऐसा धोबीघाट लगा है कि जिसकी जो इच्छा है वो उसको पीट रहा है। वो भी नाले के गंदे पानी में छिंदवाड़ा के बीजेपी सांसद बंटी साहू ने ऐसे ही गंदे पानी जैसे बयान से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बयान दे दिया। कांग्रेस उग्र है, माफ़ी की मांग की है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पुलिस और टीआई को चेतावनी देते हुए दो दिन पहले कहा कि टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा। आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी सांसद बंटी साहू ने कहा -कमलनाथ को सोचना चाहिए जब छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी, अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कहां जाएंगे?
सांसद के बयान पर कांग्रेस उग्र है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी ने सीधे मुख्यमंत्री से से माफी की मांग की है। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने बंटी साहू से माफी मांगने को कहा है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पदाधिकारी बंटी साहू के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
कमलनाथ ने जिले के हरई में आम सभा में पुलिस वालों को भी फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा,आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। यह मैं टीआई को कहता हूं। कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं, कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं। यह टीआई ने बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है।
You may also like
-
ED ने Google और Meta को भी नहीं छोड़ा! जानें क्यों भेजा गया इन दोनों कंपनियों को नोटिस?
-
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने 4 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, गैर-हिंदू धर्म का पालन करने पर गिरी गाज
-
तबलीगी जमात ने नहीं फैलाया संक्रमण, नफरती मीडिया माफ़ी मांगेगा ?
-
हनी ट्रैप की पेन ड्राइव ने उड़ाई महाराष्ट्र सरकार की नींद, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने उठाया राज से पर्दा
-
ट्रंप फिर बोले- मैंने भारत-पाक जंग रुकवाई, कांग्रेस ने कहा- अब हमें संसद में PM से जवाब चाहिए