दिल्ली / प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा में रिटायरमेंट की उम्र 75 वर्ष निर्धारित की है। अब प्रधानमंत्री मोदी से रिटायरमेंट की उम्र को लेकर सवाल किये जा रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री से पूछा- अगले साल आप 75 के हो जाएंगे, क्या आप रिटायरमेंट के लिए तैयार हैं?
देश के लिए ठीक नहीं मोदी की सोच
उन्होंने कहा-प्रधानमंत्री ने ही भाजपा में रिटायरमेंट की उम्र 75 साल निर्धारित की है। इसी नियम के मुताबिक, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अन्य सीनियर नेताओं को साइडलाइन किया गया है। अब मोदी 74 साल के होने वाले है। मोदी पर भी यही नियम लागू होना चाहिए।
रेड्डी ने कहा- मोदी के लिए हर चीज पॉलिटिक्स होती है। उनकी सोच देश के लिए ठीक नहीं है।
कौन होगा प्रधानमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी अपने रोड शो में ये सवाल उठाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी। अगर भाजपा ये चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। सरकार बनने के दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को पद से हटाया जाएगा।ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं भाजपा से पूछता हूं आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। मोदीजी तो अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं।
ये तय है कि अगर केंद्र में मोदी सरकार फिर से बनी तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। इसीलिए मोदी वोट मांग रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा ?
You may also like
-
1000 करोड़ घोटाला: कांग्रेस ने फूंका संपतिया उइके का पुतला, मंत्री से इस्तीफा और CBI जांच की मांग
-
MP BJP को मिल गया नया प्रदेशाध्यक्ष: जानें कौन है संघ के करीबी और CM मोहन की पंसद बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल?
-
टेक ऑफ के बाद आ गया था 900 फिट नीचे, AI का एक और प्लेन क्रैश होने से बचा
-
महर्षि व्यास से एआई तक गुरु का बदलता परिदृश्य
-
नितीश कुमार और नरेंद्र मोदी की साथ वाली तस्वीर ने बिहार की राजनीति में ला दिया नया मोड़