#politicswala Report
- अक्षय कांति बम ने कांग्रेस को धोखा दिया, फिर सीना ठोंककर अपनी रईसी का घमंड दिखाते हुए बोल रहे हैं, 15 लाख की घडी पहनता हूँ। कोई मुझे क्या देगा। अच्छा ही हुआ कांग्रेस को ऐसे पैसे के मद में चूर नेता से मुक्ति मिल गई।
भोपाल । इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने पर पहली बार बोले । खुद को रामभक्त बताते हुए राम राज्य लाने के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा में शामिल होने की बात कही। इसके पीछे किसी लेनदेन की बात पर उन्होंने कहा, मैं 15 लाख रुपए की घड़ी पहनता हूँ, कोई मुझे क्या देगा।
अक्षय ने मंगलवार रात आलीराजपुर में मीडिया से चर्चा की। वे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ भाजपा शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे थे। media से बातचीत में उन्होंने जो कुछ कहा उसके चुनिंदा अंश पढ़िए
डर गए क्या ?
मैंने तो कांग्रेस से इंदौर की अयोध्या (इंदौर-4 विधानसभा सीट) से टिकट मांगा था। यह प्रदेश की सबसे मुश्किल सीटों में से एक है। अगर इस सीट से मैं काम करने की ताकत रखता हूं तो समझ लेना चाहिए कि मेरे मन में कोई डर नहीं है।
बीजेपी से पैसा मिला ?
आज की तारीख में मेरे पास क्या है और क्या नहीं है,। जो आदमी 15 लाख की घड़ी पहनता है उसको कोई क्या डील में देगा? यहां मुझे जो भी दायित्व दिया जाएगा, जितने भी निचले स्तर से दिया जाएगा, एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।
पार्टी क्यों छोड़ी ?
मैं रामभक्त हूं, जहां संगठन मजबूत होगा, वहीं रामराज्य आएगा। हमें सनातन धर्म को पूरे विश्व में ले जाना है।