मीडियानीति-अडानी घराना किस मीडिया हाउस को करेगा टेकओवर

Share Politics Wala News

 

अंग्रेजी अख़बारों से जुड़े दो मीडिया समूह के नाम भी चर्चा में है। इसमें से एक समूह का अंग्रेजी टेबलायड पिछले साल ही बंद हुआ है, इसके अलावा समूह के न्यूज़ चैनल की टीआरपी भी पिछले तीन सप्ताह से गिरावट पर है।

मुंबई। अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने AMG मीडिया नेटवर्क के साथ मीडिया उद्योग में कदम रखा है। अडानी मीडिया नेटवर्क जल्द ही मीडिया से संबंधित गतिविधियों का कारोबार शुरू करेगी। अडानी समूह के मीडिया में कदम रखने की सुगबुगाहट पिछले साल से चल रही है। समूह द्वारा आधिकारिक घोषणा के बाद सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि अडानी समूह किस मीडिया हाउस को खरीदने जा रहा है।

इसके लिए अंग्रेजी अख़बारों से जुड़े दो मीडिया समूह के नाम भी चर्चा में है। इसमें से एक समूह का अंग्रेजी टेबलायड पिछले साल ही बंद हुआ है, इसके अलावा समूह के न्यूज़ चैनल की टीआरपी भी पिछले तीन सप्ताह से गिरावट पर है। गुजरात के एक समूह से भी चर्चा होने का समाचार है। गुजरात के इस समूह के गुजराती अखबार की बेहद प्रतिष्ठा है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक मुकेश अंबानी के मीडिया समूह नेटवर्क 18 के सामने प्रतिस्पर्धी की तरह अडानी मीडिया खड़ा होगा। मीडिया के सभी क्षेत्रों प्रिंट, पब्लिकेशन, डिजिटल और ओटीटी प्लेटफार्म पर समूह की मौजूदगी रहेगी। ट्रेंड्स को देखते हुए ये तय है कि अडानी नेटवर्क किसी बड़े मीडिया हाउस को टेकओवर करेगा। ऐसा मीडिया हाउस जो ब्रॉडकास्ट, प्रिंट और डिजिटल तीनों में अपनी मौजूदगी रखता है।

इसी साल मार्च माह में अडानी समूह ने राघव बहल के मीडिया वेंचर क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (क्यूबीएम) में अल्पांश हिस्सेदारी ली है। ये ब्लूमबर्गक्विंट नाम के डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म का संचालन करती है। अडानी समूह के मीडिया को हेड करेंगे बड़े मीडिया हाउस से जुड़े रहे अनुभवी संजय पुगालिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *