-पंजाब के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए बड़ा ऐलान किया है। मोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनी तो वो हर महिला को एक हजार रुपए प्रति महीना देंगे।
इसके साथ-साथ उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी पलटवार करते हुए उन्हें फर्जी केजरीवाल बताया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘अगर हम 2022 में पंजाब में सरकार बनाते हैं, तो हम राज्य की हर उस महिला को, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, 1000 रुपए प्रति माह देंगे।
अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपए मिलेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होगा।’
बता दें कि केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर पंजाब में हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और सरकारी अस्पतालों में उपचार एवं दवाएं नि:शुल्क मुहैया कराने का भी वादा किया है।
केजरीवाल आगे कहा कि मैं बहुत सारी ऐसी बच्चियों को जानता हूं जो पैसे की वजह से कॉलेज नहीं जा पातीं, लेकिन अब वो कॉलेज जा सकती हैं।
जब उनको हजार रुपए मिलेंगे तो वो कॉलेज जा सकती हैं। कई बार किसी बेटी का मन करता है नया सूट खरीदने का, लेकिन अब उसे पिताजी के पास जाने की जरूरत नहीं है, वो सीधे बाजार से सूट ले सकती है।
फर्जी केजरीवाल’ से सावधान रहने की अपील : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘मैं यहां जो भी वादा करता हूं, दो दिन बाद वो उसी को दोहराते हैं। करते नहीं, क्योंकि वो नकली हैं।
पूरे देश में केवल एक आदमी, केजरीवाल आपके बिजली बिल को शून्य पर ला सकता है। तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें।’
दो दिवसीय दौरे के लिए पंजाब पहुंचे हैं केजरीवाल : केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पंजाब आए हैं। ‘आप’ के ‘मिशन पंजाब’ के तहत केजरीवाल आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से अगले एक महीने में राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।
‘आप’ का गठन 2012 में हुआ था और यह पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल बनी थी, लेकिन पार्टी नेताओं ने स्वीकार किया था कि उन्हें पंजाब में पार्टी से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।
You may also like
-
शनिवारवाड़ा में नमाज: 3 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ FIR, मंत्री बोले- हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़े तो कैसा लगेगा?
-
पंजाब के पूर्व DGP पर बेटे की हत्या का केस, पत्नी रजिया सुल्ताना और परिवार पर भी FIR, जानें क्या है पूरा मामला?
-
दिवाली पर देश के नाम PM का लेटर: ऑपरेशन सिंदूर में अन्याय का बदला लिया, श्रीराम हमें धर्म-न्याय का मार्ग दिखाते हैं
-
दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा: दिल्ली-NCR में AQI 400 पार, MP के भोपाल में भी प्रदूषण रेड लाइन के पार
-
बिहार चुनाव 2025: पहली बार INDIA–NDA का CM फेस नहीं: टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में फूट