भोपाल में RKDF यूनिवर्सिटी की दो ब्रांचों पर राजस्थान STF का सर्च ऑपरेशन, फर्जी मार्कशीट मामले में बड़ी जांच

Share Politics Wala News

भोपाल- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिक्षा जगत से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां Rajasthan STF ने RKDF University की गांधी नगर और कोलार रोड स्थित ब्रांचों में एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस कार्रवाई से यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया है। STF की तीन अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश दी है, जिनमें से एक टीम यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर के भोपाल स्थित आवास पर भी पहुंची है।

यह भी पढ़ें- सेक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक DGP राव, नौकरी पर संकट; वायरल वीडियो से मचा सियासी और प्रशासनिक भूचाल

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा सर्च ऑपरेशन फर्जी मार्कशीट और शैक्षणिक दस्तावेजों से जुड़े एक मामले में किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में दर्ज एक केस की जांच के दौरान STF को एक ऐसी मार्कशीट मिली, जो RKDF यूनिवर्सिटी से जारी बताई जा रही थी। इसी आधार पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए टीम भोपाल पहुंची और सीधे यूनिवर्सिटी परिसरों में तलाशी शुरू की गई।

कार्रवाई के दौरान यूनिवर्सिटी के दोनों परिसरों के मेन गेट बंद कर दिए गए हैं। STF के अधिकारी अंदर मौजूद रिकॉर्ड, फाइलें और डिजिटल डेटा की बारीकी से जांच कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी स्टाफ को परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है, वहीं छात्रों की एंट्री और एग्जिट पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सुरक्षा और जांच की गोपनीयता को देखते हुए यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस को पूर्व सूचना दिए बिना की गई है, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में और अधिक चर्चा का माहौल बन गया है।

सूत्र बताते हैं कि STF की टीम खास तौर पर परीक्षा विभाग, एडमिशन सेक्शन और रिकॉर्ड रूम से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है। कंप्यूटर सिस्टम, हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कथित फर्जी मार्कशीट किस प्रक्रिया से जारी की गई और इसमें किन लोगों की भूमिका रही।

यह भी पढ़ें- विशेष। … हिंदुत्व के पैरोकार हिंदू धर्म के निशान मिटा रहे हैं

RKDF यूनिवर्सिटी का नाम इससे पहले भी विवादों में आ चुका है। मध्य प्रदेश में EOW ने दिसंबर 2015 में RKDF इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल से जुड़े एक मामले में FIR दर्ज की थी। यह मामला यूनिवर्सिटी को दिए गए जुर्माने में कथित रियायत से जुड़ा था, जिसमें उस समय के कई बड़े नाम जांच के दायरे में आए थे। हालांकि, जांच के बाद संबंधित लोगों को क्लीनचिट मिल गई थी।

इसके अलावा, RKDF यूनिवर्सिटी और इसके संचालक सुनील कपूर का नाम तेलंगाना में दर्ज एक FIR में भी सामने आ चुका है। वहां आरोप था कि भोपाल स्थित RKDF यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्रियां जारी की गई हैं। उस मामले में तेलंगाना पुलिस ने सुनील कपूर को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। हालांकि, उन मामलों का अंतिम नतीजा जांच और कानूनी प्रक्रिया पर निर्भर रहा।

वर्तमान कार्रवाई को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, राजस्थान STF के अधिकारी भी जांच पूरी होने से पहले किसी तरह की जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों, दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तालाब में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट, इलाके में मची अफरा-तफरी


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *