Droupadi Murmu Helicopter: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की चार दिवसीय केरल यात्रा के दौरान बुधवार को एक अप्रत्याशित घटना सामने आई।
केरल के पथानामथिट्टा जिले में स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में लैंडिंग के दौरान उनका हेलिकॉप्टर गड्ढे में फंस गया।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब राष्ट्रपति सबरीमाला मंदिर के दर्शन के लिए जा रही थीं।
MI-17 हेलिकॉप्टर उतरते ही धंस गया जमीन में
जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर जैसे ही स्टेडियम में बना अस्थायी हेलीपैड पर उतरा, उसके पहिए नीचे धंस गए।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि हेलीपैड जल्दबाजी में बनाया गया था और कंक्रीट पूरी तरह सूखा नहीं था।
इसी वजह से हेलिकॉप्टर का भार जमीन नहीं झेल सका और गड्ढे बन गए।
इसके बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने मिलकर हेलिकॉप्टर को धक्का देकर गड्ढे से बाहर निकाला।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की चोट या नुकसान नहीं हुआ।
हालांकि, राज्य खुफिया विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि हेलीपैड का कॉन्क्रीट पूरी तरह सूखा नहीं है, इसलिए वहां हेलिकॉप्टर न उतारा जाए।
केरल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की सुरक्षा में लापरवाही, सबरीमाला यात्रा पर ले जा रहा हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त हेलीपैड पर धंसा#DroupadiMurmu #PresidentOfIndia #Sabarimala#Helicptor #Kerala #GovardhanPuja @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/6NdSkDggR9
— Politicswala (@politicswala1) October 22, 2025
खराब मौसम से बदली गई लैंडिंग साइट
अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की मूल योजना निलक्कल (पंबा के पास) में बनाई गई थी।
लेकिन खराब मौसम की वजह से लैंडिंग साइट को बदलकर प्रामदम कर दिया गया।
इसके बाद भी राष्ट्रपति की यात्रा में किसी प्रकार की देरी नहीं हुई। उन्होंने सड़क मार्ग से सबरीमाला की ओर प्रस्थान किया।
राष्ट्रपति मुर्मू ने बुधवार को भगवान अय्यप्पा के सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की।
राष्ट्रपति ने मंदिर में विधिवत पूजा की और राज्य के लोगों की समृद्धि की कामना की।
वह इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल में दर्शन करने वाली देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गईं।
इससे पहले, 1970 के दशक में पूर्व राष्ट्रपति वी.वी. गिरी ने इस मंदिर का दौरा किया था।
चार दिवसीय केरल दौरे पर हैं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार शाम को चार दिन के आधिकारिक दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंची थीं।
राष्ट्रपति 23 अक्टूबर गुरुवार को राज भवन में पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।
इसके बाद वह वर्कला में शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महा-समाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी।
साथ ही कोट्टायम जिले के पाला में सेंट थॉमस कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगी।
24 अक्टूबर को राष्ट्रपति एर्नाकुलम में सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेकर अपनी केरल यात्रा खत्म करेंगी।
राष्ट्रपति के इस दौरे को सामाजिक, धार्मिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है।
You may also like
-
‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’; समस्तीपुर-बेगूसराय में मोदी की चुनावी रैलियों में गूंजा नारा
-
देशभर में नवंबर से SIR शुरू: 2026 के राज्य चुनावों से पहले नई वोटर लिस्ट होगी तैयार, SC के निर्देशों का होगा पालन
-
कुर्नूल में चलती बस में भीषण हादसा: 20 यात्री जिंदा जले, बाइक टकराने से बस के फ्यूल टैंक में लगी आग
-
बिहार चुनाव 2025: कौन है सबसे अमीर प्रत्याशी? पटना मेयर के बेटे ने तेजस्वी–सम्राट जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
-
हेमंत खंडेलवाल की टीम तैयार: लता वानखेड़े-राहुल कोठारी समेत 4 महामंत्री, 9 उपाध्यक्ष और 9 मंत्री भी बनाए गए
