DUSU Election Result 2025

DUSU Election Result 2025

DUSU चुनाव में ABVP का जलवा कायम: 4 में से 3 सीटों पर मिली जीत, NSUI के राहुल झांसला बने वाइस प्रेसिडेंट

Share Politics Wala News

 

DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU इलेक्‍शन के नतीजे आ गए हैं।

एक बार फिर दिल्ली छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने अपना परचम लहरा दिया है।

ABVP ने कुल 4 सीट में से 3 सीटों पर अपना दबदबा कायम किया है।

वहीं एक सीट पर NSUI ने उपाध्यक्ष के पद पर अपनी दावेदारी ठोकी है। 

ABVP से प्रेसिडेंट, NSUI से वाइस प्रेसिडेंट

ABVP के आर्यन मान ने 16,196 वोटों से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर जोशलिन नंदिता चौधरी को हराया है।

NSUI की तरफ से राहुल झांसला को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने 29,339 वोट के साथ ABVP के गोविंद तंवर को हराया।

सचिव के पद पर कुणाल चौधरी ने और संयुक्त सचिव के पद पर दीपिका झा ने अपना जलवा कायम किया है।

जहां ABVP के कुनाल चौधरी ने 23,779 वोटों से NSUI के कबीर को हराया, वहीं ABVP की दीपिका झा ने लवकुश भदाना को मात दी।

इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में प्रमुख चार पदों पर कुल 21 उम्‍मीदवार मैदान में उतरे थे।

NSUI के राहुल झांसला जहां वाइस प्रेसिडेंट बने हैं। वहीं ABVP के आर्यन मान ने प्रेसिडेंट पद पर कब्जा जमाया है।

जीत के बाद आर्यन ने कहा कि मुझे अध्यक्ष चुनने के लिए मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का धन्यवाद करना चाहता हूं।

मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस वर्ष ABVP की DUSU टीम पूरी लगन से काम करेगी।

शाह से लेकर दिल्ली-MP CM ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है।

इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने DUSU चुनाव परिणाम 2025 पर कहा, मेरी ओर से सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई।

वे युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दिल्ली सरकार दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ मिलकर और बहुत सारे कामों पर आगे बढ़ेगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दी।

उन्होंने लिखा दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले परिषद के सभी विजयी प्रतिनिधयों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।

उन्होंने इसे राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत बताया साथ ही आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रेषित की।

वोट चोरी रहा चर्चा का विषय

देश में वोट चोर गद्दी छोड़ जिस प्रकार चर्चा का विषय बना रहा।

उसी प्रकार दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी वोट चोर गद्दी छोड़ का एजेंडा चला।

NSUI ने एबीवीपी और भाजपा सरकार पर इसका आरोप लगाया।

साथ ही यह विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी परिषद का साथ देने के आरोप लगाए।

वहीं, NSUI और परिषद की ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।

ABVP के विजेता प्रत्‍याशी

अध्यक्ष – आर्यन मान – 28,841 वोट
सचिव – कुणाल चौधरी – 23,779 वोट
संयुक्त सचिव – दीपिका झा – 21, 825 वोट

ABVP के हारे प्रत्‍याशी

उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर – 20, 547 वोट

NSUI का विजेता प्रत्‍याशी

उपाध्यक्ष – राहुल झांसला – 29, 339 वोट

NSUI का हारे हुए प्रत्‍याशी

अध्यक्ष – जोशलिन नंदिता चौधरी – 12, 645 वोट
सचिव – कबीर – 16, 117 वोट
संयुक्त सचिव – लवकुश भड़ाना- 17, 380 वोट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *