Delhi CM Security: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के चार दिन बाद उनकी Z कैटेगरी सुरक्षा हटा दी गई है।
सोमवार को केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दोबारा दिल्ली पुलिस को सौंप दी।
इस फैसले को वापस लेने का कारण आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है।
दूसरी गिरफ्तारी, 10 और लोग पुलिस रडार पर
हमले के मामले में रविवार को पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की।
राजेश के सहयोगी तहसीन सैयद को गुजरात के राजकोट से हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त को तहसीन से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अब उन 10 अन्य लोगों पर भी नजर रख रही है, जो कॉल और चैट के जरिए मुख्य आरोपी राजेश के संपर्क में थे।
राजकोट में आरोपी के मोबाइल डेटा के आधार पर पांच और लोगों के बयान दर्ज करने की तैयारी है।
जनसुनवाई के दौरान हुआ था CM पर हमला
20 अगस्त की सुबह करीब 8:15 बजे रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास पर जनसुनवाई चल रही थी।
इस दौरान शिकायतकर्ता बनकर पहुंचे गुजरात के राजकोट निवासी राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया ने सीएम को कागज देते वक्त अचानक हमला कर दिया।
आरोपी ने उनके बाल खींचे और थप्पड़ मारा। हमले में सीएम रेखा के हाथ, कंधे और सिर पर चोट आई।
हमले के तुरंत बाद आरोपी राजेश को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक, राजेश पर गुजरात में पहले से चाकूबाजी समेत पांच केस दर्ज हैं, हालांकि हमले के समय उसके पास कोई हथियार नहीं मिला।
हमले के बाद सुरक्षा बढ़ी, कमिश्नर को हटाया
हमले के बाद 21 अगस्त को केंद्र सरकार ने रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की VIP सुरक्षा प्रदान की थी।
इस सुरक्षा में 22 से 25 हथियारबंद जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं।
उनका आधिकारिक आवास भी अर्धसैनिक बल के VIP सिक्योरिटी ग्रुप के हवाले कर दिया गया था।
यह वही ग्रुप है जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सोनिया-राहुल गांधी समेत अन्य VIP नेताओं की सुरक्षा करता है।
22 अगस्त को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।
उनकी जगह 1992 बैच के IPS अफसर सतीश गोलचा को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया।
गोलचा 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान स्पेशल पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं और 2024 में उन्हें डायरेक्टर जनरल (जेल) बनाया गया था।
हमले के पीछे की साजिश का खुलासा अभी नहीं
हमले के बाद रेखा गुप्ता ने 22 अगस्त को पहली बार गांधी नगर मार्केट में जनता को संबोधित किया।
इस दौरान दो लोगों ने कार्यक्रम में नारेबाजी की, जिन्हें पुलिस ने तुरंत बाहर कर दिया।
इसके बाद उनकी सुरक्षा अस्थायी तौर पर Z से बढ़ाकर Z प्लस कर दी गई थी।
फिलहाल, अभी तक हमले के पीछे की साजिश और आरोपी के उद्देश्य का खुलासा नहीं हुआ है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कॉल डिटेल और चैट डेटा से कई अहम जानकारियां मिली हैं।
You may also like
-
‘हमनें भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया’: ट्रंप की निकली अकड़, US राष्ट्रपति ने जताया अफसोस
-
गालीकांड से नहीं उबरी कांग्रेस अब ‘बिहार-बीड़ी’ विवाद पर घिरी, माफी मांग कर पोस्ट डिलीट करनी पड़ी
-
कर्नाटक CM ने राष्ट्रपति से पूछा- क्या आपको कन्नड़ आती है? BJP बोली- ये सोनिया से पूछने की हिम्मत है
-
महिला IPS को डिप्टी CM ने धमकाया: अजित पवार बोले- तेरे अंदर इतना डेरिंग, मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा
-
47% मिनिस्टर पर क्रिमिनल केस, 653 में से 174 मंत्रियों पर मर्डर-रेप जैसे गंभीर आरोप