TTD Suspended 4 Employees

TTD Suspended 4 Employees

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने 4 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, गैर-हिंदू धर्म का पालन करने पर गिरी गाज

Share Politics Wala News

 

TTD Suspended 4 Employees: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड ने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

इन सभी कर्मचारियों पर गैर-हिंदू धर्म का पालन करने का आरोप लगा है।

यह सभी कर्मचारी संस्था में कार्य करते हुए कथित रुप से ईसाई धर्म का पालन कर रहे थे।

TTD ने संस्थागत आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते इन सभी को हटाने का फैसला लिया है।

ये 4 कर्मचारी किए गए सस्पेंड

TTD ने इन चार कर्मचारियों को निलंबित किया है-

1. बी. एलिजर- डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (क्वालिटी कंट्रोल)

2. एस. रोसी- स्टाफ नर्स, BIRD हॉस्पिटल

3. एम. प्रेमावती- ग्रेड-1 फार्मासिस्ट, BIRD हॉस्पिटल

4. डॉ. जी. असुंता- एसवी आयुर्वेदिक फार्मेसी

रिपोर्ट और जांच के बाद की गई कार्रवाई

TTD ने स्पष्ट किया कि नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सभी को सस्पेंड किया गया है।

इन कर्मचारियों के ईसाई धर्म का पालन करने से जुड़ी जानकारी सतर्कता विभाग की रिपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के जरिए सामने आई।

TTD के अनुसार, एक हिंदू धार्मिक संस्था में काम करने वाले कर्मचारियों से उम्मीद की जाती है कि वे मंदिर की परंपराओं, मान्यताओं और विश्वासों के साथ जुड़ें।

जिन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, वे एक हिंदू धार्मिक संस्था में कार्य करने के दौरान अपेक्षित धार्मिक आचरण का पालन करने में विफल रहे हैं।

इसी के तहत अनुशासन और साख को बनाए रखने के लिए फैसला लिया गया और चारों कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

TTD के सेवा नियमों में 2007 में हुआ बदलाव

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के सेवा नियमों में साल 2007 में बदलाव किया गया था।

जिसके तहत गैर-हिंदुओं की नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई थी।

हालांकि, इससे पहले जो गैर-हिंदू कर्मचारी नियुक्त किए गए थे, वे अब भी सेवा में बने हुए हैं।

टीटीडी के मौजूदा नियमों के मुताबिक, सिर्फ हिंदू धर्म को मानने वाले लोग ही संस्था में नौकरी के योग्य हैं।

साथ ही, सभी कर्मचारियों को हिंदू धर्म और मंदिर की परंपराओं का सम्मान करना जरूरी है।

TTD बोर्ड ने कहा कि वे गैर-हिंदू कर्मचारियों को राज्य सरकार के दूसरे विभागों में ट्रांसफर करने या उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) देने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।

वहीं, इस मामले में आंध्र प्रदेश की नायडू की सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि गैर-हिंदू कर्मचारियों को TTDसे हटाकर अन्य सरकारी विभागों में भेजा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *