-लेफ्ट पार्टियों को साथ लाने में जुटे सीएम चन्नी
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए लेफ्ट पार्टियों से गठबंधन की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं।
इसके लिए सीएम चन्नी ने सीपीआई और सीपीएम के नेताओं से संपर्क भी साधा है। दरअसल, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की नई पार्टी आने से कांग्रेस को पंजाब में दो फाड़ का सामना करना पड़ सकता है।
अमरिंदर सिंह के पार्टी लॉन्च करने के बीच लेफ्ट नेताओं से संपर्क साधने के सीएम चन्नी के कदम को कांग्रेस की उन कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत वह राज्य में एक सी विचारधारा वाली अधिकतर पार्टी को एक साथ लाने की योजना बना रही है। पंजाब में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं।
एक खबर के मुताबिक, चन्नी ने सीपीआई के पंजाब सचिव बंत सिंह बराड़ और उनके सीपीएम समकक्ष सुखविंदर सिंह सेखो से अपने सरकारी आवास पर कुछ दिन पहले ही बैठक बुलाई थी और संभावित गठबंधन को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे।
खबरों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान लेफ्ट नेताओं ने कहा कि वे लोकतांत्रिक और निष्पक्ष पार्टियों की एकता का स्वागत करते हैं।
एक कांग्रेस नेता के मुताबिक, फिलहाल पंजाब में पार्टी सीपीआई और सीपीएम नेताओं के साथ बातचीत कर रही है। इसके बाद नेताओं का फीडबैक लेकर गठबंधन पर विचार किया जाएगा।
पंजाब सीएम चन्नी अपने दौरे पर कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करके उन्हें कृषि कानूनों की वापसी के बाद राज्य में उभरती राजनीतिक स्थितियों, कांग्रेस की चुनावी तैयारी और किसानों की अन्य मांगों से अवगत करा सकते हैं।
खबर के मुताबिक, बराड़ और सेखो पहले ही अपने केंद्रीय नेतृत्व से मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बारे में चर्चा कर चुके हैं। हालांकि, साल 2017 के विधानसभा चुनावों में सीपीआई और सीपीएम दोनों ही पंजाब में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे लेकिन राज्य में कुछ इलाके ऐसे हैं जहां इन दोनों पार्टियों का असर है।
हालांकि, पंजाब विधानसभा चुनाव फिलहाल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल, बीएसपी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है लेकिन हर बड़ी पार्टी छोटे दलों को अपने पाले में जुटी हुई है। बता दें कि मणिपुर कांग्रेस ने भी लेफ्ट पार्टियों से बातचीत शुरू कर दी है।
You may also like
-
मालेगांव ब्लास्ट केस: पूर्व सासंद साध्वी प्रज्ञा समेत 7 आरोपी बरी, 2008 का वो धमाका जिसने देश को झकझोर दिया था
-
All Top AI Platforms in One App: First Month Free
-
गुजरात ATS का बड़ा एक्शन: अलकायदा की महिला आतंकी शमा परवीन बेंगलुरु से अरेस्ट, सोशल मीडिया के जरिए युवाओं का करती थी ब्रेनवॉश
-
NGT ने खटलापुरा मंदिर विवाद को किया खारिज, हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए 60 दिन में जानकारी देने के दिए निर्देश
-
इंडियन आर्मी का ऑपरेशन शिवशक्ति: पुंछ में घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद