इंदौर। उपचुनाव की तैयारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर दौरे से दिखाई दी। खासकर सांवेर विधानसभा मैं 155 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करते वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश सोनकर मैं कांग्रेसी पर प्रहार किया विधायक सोनकर ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस और कोरोना दोनों बीमारी है कोरोना जैसी महामारी से तुलसी बचाव करती है उसी तरह कांग्रेस पार्टी से भी तुलसी ही बचाव कर रहे है।
सोनकर ने कहा कि सांवरे के वासियों के लिए नर्मदा का जल आना वर्षों पुराना सपना था। जो आज पूरा हो गया 24 करोड रुपए की यह योजना मुख्यमंत्री ने सांवेरवासियों को सौगात के रूप में दी है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहां की सांवेर के कामों के लिए पहले की सरकार मना कर देती थी,लेकिन अब सांवेर के विकास का कोई भी काम नहीं रुकेगा। क्योंकि एक वो मुख्यमंत्री थे जो कहते थे पैसे नहीं है और एक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं जिन्होंने सांवेर के विकास के लिए सारी तिजोरियां खोल दी है 15 माह से काम रूके हुए थे।
सांवेर विधानसभा के 13 गांव को 155 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी इसके साथ ही 2400 सौ करोड रुपए की राशि से नर्मदा लाइन भी सांवेर में पहुंचेगी। मंत्री सिलावट ने कहा कि मैं के क्षेत्र में पूर्व विधायक राजेश सोनकर जी के नेतृत्व में काम कर रहा हूं और बहुत छोटा नेता हूं।
You may also like
-
MP में प्रमोशन में आरक्षण पर फिर लगा ब्रेक: हाईकोर्ट की सख्ती, नए नियम लागू करने पर रोक
-
राजा रघुवंशी मर्डर केस: परिजनों ने तेज की नार्को टेस्ट की मांग, शिलॉन्ग-दिल्ली में हायर किए 3 वकील
-
SC ने 27% OBC आरक्षण पर MP सरकार से मांगा जवाब: पूछा- 13% होल्ड पदों पर भर्ती में क्या अड़चन?
-
400 साल पुरानी मस्जिद पर फिर से खींचतान, शाही ईदगाह को ‘विवादित ढांचा’ मानने से इलाहाबाद HC का इनकार
-
MP के 94,234 मेधावी छात्रों को मिली लैपटॉप की राशि, CM डॉ. मोहन यादव ने की 15 लाख साइकिल वितरण की घोषणा