…अच्छा हुआ मोदी ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष को कुंभ में नहीं बुलाया
Top Banner Uncategorized बड़ी खबर

…अच्छा हुआ मोदी ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष को कुंभ में नहीं बुलाया

इंदौर। महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा बहुत चर्चा में रहा। चीन के राष्ट्रपति से मिलते वक्त मोदी ने धोती और हाफ बांह वाली शर्ट पहनी। ये तमिलनाडु का परम्परागत पहनावा है। इसको लेकर खूब प्रतिक्रियां सोशल मीडिया पर चल रही है। कुछ ने मोदी को फैशन आइकॉन तो कुछ ने लूंगी डांस जैसे कमेंट भी दिए। छत्तीसगढ़ से प्रकाशित डेली छत्तीसगढ़ अखबार ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। अपने कांव-कांव कॉलम में इस धोती को अनूठे ढंग से पेश किया।
इसमें शी मोदी से कह रहे है अगली बार कुम्भ मेले में मत बुला लेना। .. समझे क्या ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *