नई दिल्ली। जो तय था वही हुआ। कभी कट्टर कांग्रेसी रही अलका लांबा ने फिर कांग्रेस का पंजा पकड़ लिया। आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा ने शनिवार दिन में औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के लिए पांच रुपये की पर्ची भी कटाई। इस मौके पर कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, चांदनी चौक के जिला अध्यक्ष उस्मान, आदर्श नगर जिलाध्यक्ष जिंदल व अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।
अलका ने ट्वीट कर बताया, ‘आज कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंच कर दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी श्री पी सी चाको जी, जिला चांदनी चौक अध्यक्ष उस्मान जी, जिला आदर्श नगर अध्यक्ष जिंदल जी व अन्य नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कॉंग्रेस सदस्य बनने पर गर्व मेहसूस कर रही हूं।’अलका ने कहा, मैं सोनिया गांधी जी,जी एवं काँग्रेस परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूँ,मुझे एक बार फिर परिवार के सदस्य के तौर पर स्वीकार कर सम्मान देने पर धन्यवाद।
You may also like
-
हाय! हाय ! इंडिगो …. इंडिगो की यात्रा यानी त्रासदी की गारंटी
-
हरियाणा में मायावती vs चंद्रशेखर….दलित वोटर्स बिगाड़ेंगे बीजेपी, कांग्रेस का गणित
-
जज साहब की नेताओं को दो टूक – राजनेता अदालत का काम अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें, वे न सुनाएँ फैसले
-
तमंचे वाली आज़ादी– स्कूल बैग में खौफ का सामान
-
वीवीआईपी इलाके में सेंध… पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे के बंगले में घुसे चोर, पुलिस पर उठे सवाल