साहू के इस्तीफे पर अड़ी करणी सेना, भोपाल में फूंका पुतला
प्रदेश

साहू के इस्तीफे पर अड़ी करणी सेना, भोपाल में फूंका पुतला

भोपाल। अपने विवादित बयान पर घिरे शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह की मुश्किलें माफी मांगने के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश उनके इस्तीफे पर अड़ गई है।

इसके चलते सोमवार को भोपाल के करोंद में मंत्री साहू का पुतला फूंका गया। वहीं, शाम को खजूरीकलां में भी पुतला फूंका जाएगा। पदाधिकारियों का कहना है कि मंत्री साहू की माफी नहीं इस्तीफा चाहिए।

मंत्री साहू ने अनूपपुर की एक सभा में सवर्ण महिलाओं पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद प्रदेशभर में उनके विरोध में राजपूत समाज उतर गया था।

हालांकि, 26 नवंबर को मंत्री बयान को लेकर लिखित माफी मांग चुके हैं। वहीं, रविवार को CM शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री को तलब कर चेतावनी दी थी कि आगे से ऐसे बयान न दें, वरना माफी नहीं करेंगे।

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री साहू ने भी वीडियो जारी कर राजपूत समाज से माफी मांगी थी। बावजूद समाज के लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वे मंत्री साहू के इस्तीफे पर अड़ गए हैं।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सोमवार दोपहर 12 बजे करोंद में मंत्री का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया, हमें मंत्री साहू का इस्तीफा चाहिए। माफी से काम नहीं चलेगा।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश सचिव अजीतसिंह डोडिया ने कहा, मंत्री साहू का माफीनामा नहीं चलेगा। हमें मंत्री पद से इस्तीफा चाहिए। इस्तीफा नहीं दिया तो प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे।

इस बयान से मचा बवाल : मंत्री साहू ने अनूपपुर की एक सभा में अपने भाषण में कहा था- जितने बड़े-बड़े लोग हैं, वो अपने घर की औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं। बाहर निकलने ही नहीं देते। जितने धान काटने वाले, आंगन लीपने वाले, गोबर फेंकने का काम हमारे गांव की महिलाएं करती हैं।

उन्होंने कहा था कि जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए। सब अपने अधिकारों को पहचानों और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करो। बड़े लोगों की महिला बाहर न निकले तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालो, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी।

बयान के बाद जब प्रदेशभर में प्रदर्शन हुआ तो मंत्री ने 26 नवंबर को लिखित माफी मांगी थी। वहीं, 28 नवंबर को CM शिवराज सिंह और BJP प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने उन्हें तलब किया था। इसके बाद वीडियो जारी कर मंत्री ने फिर से माफी मांगी थी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X