हरियाणा : अनिल विज के पांव धुलवाने वाली तस्वीर पर बवाल
Top Banner देश

हरियाणा : अनिल विज के पांव धुलवाने वाली तस्वीर पर बवाल

 -कांग्रेस बोली- अंधेर नगरी चौपट राजा

जींद। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की दो तस्वीरों को लेकर विवाद हो रहा है और विपक्ष इन तस्वीरों को लेकर मंत्री पर निशाना साध रहा है।

जिन तस्वीरों को लेकर विवाद हो रहा है उनमें से एक तस्वीर में कुछ लोग सोफे पर बैठे विज के पांव धोते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में यही लोग मंत्री के सामने खाने की मेज पर अनेकों प्रकार के व्यंजनों के साथ हाथ जोड़े खड़े हैं।

कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्रोई ने ये फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “ये महाशय तो भाजपा के मंत्री हैं। अंधेर नगरी चौपट राजा। मत भूलो एक दिन नहीं रहेगा ये तख़्तों ताज! कभी टंकियों पर उछलकूद करने वाले वोट देने वाली जनता का मान-सम्मान सब भूल गए आज! घमंड में रावण का भी हो गया था नाश, ये बात सुन लो मेरी आज।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “कंगना के बाद इन पैर धोने वालों को भी पद्मश्री मिलना चाहिए।”

इसी फोटो पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन तनेजा ने भी मंत्री अनिल विज व फोटो में मौजूद लोगों पर कटाक्ष किया और कहा कि वह हैरान है कि आज भी इस प्रकार के लोग है जो भगवान की तरह किसी व्यक्ति के पांव धो रहे हैं और खाने की मेज पर सैंकड़ों प्रकार का खाना लगाकर हाथ जोड़े खड़े हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X