इंदौर। कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल बेहद मुखर हैं। वे और उनके समर्थक गद्दार और बिकाऊ का जवाब ढूंढने में रात दिन एक किये हुए हैं। जब कोई जवाब नहीं सूझता तो आदमी उस पर उछाले गए शब्दों से दूसरे पर पलटवार करता हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भी यही कर रहे हैं। 28 सीटों पर उपचुनाव में सिंधिया आजकल कह रहे हैं- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश से गद्दारी की। सिंधिया का कहना है कि कमलनाथ ने जनता के वोट का अपमान किया।
Related stories..
इस पर सोशल मीडिया में लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक कहावत भी खूब चर्चा में है-छलनी, सुई से कह रही उसमे छेद है। इसी पर तैयार ये pixtoon आपको इस चुनावी मौसम में थोड़ा गुदगुदाएगा।
Leave feedback about this