बीजेपी मध्यप्रदेश में खींचतान बढ़ती जा रही है. शिवराज ने इंदौर को एक बार फिऱ निराश किया. ताज़ा विस्तार में भी इंदौर से किसी को मंत्री नही बनाया गया. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बोले-मुख्यमंत्री ही इंदौर के नायक-महानायक है, इसलिए सरकार में इंदौर को प्रतिनिधित्व की ज़रूरत नहीं मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है किसी को भी मंत्री पद के लिए चुन सकते है। मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के हैं.इंदौर उनसे अलग नहीं। मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनाव हम ही जीतेंगे राज्स्थान की बात अलग है। विजयवर्गीय का बयान आने वाली राजनीति का संकेत हैं.
Top Banner
प्रदेश
विजयवर्गीय ने नायक बताकर शिवराज पर कसा तंज
- by Pankaj Mukati
- February 3, 2018
- 0 Comments