नई दिल्ली। मिशन 2022 में जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के अहम रणनीतिकार अमित शाह ने उत्तर प्रदेश पर ध्यान केंद्रित कर दिया है।
इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बनारस पहुंचेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे। यहां उनका स्वागत प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी 403 विस क्षेत्रों के प्रभारी और अध्यक्ष, भाजपा संगठन के दृष्टिगत गठित प्रदेश के 98 जिलों के प्रभारी एवं अध्यक्ष शामिल होंगे।
इसके अलावा उप्र विधानसभा चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की टीम के सदस्य होंगे।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि भी बैठक में शिरकत करेंगे।
बैठक का पहला सत्र चुनाव के पहले संगठन की कार्यशैली पर केंद्रित होगा। इसे धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे। दूसरे सत्र का एजेंडा चुनाव के दौरान संगठन की कार्यशैली तय किया गया है।
इसमें शाह प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। शनिवार को बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित राजभाषा सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
इसके बाद आजमगढ़ रवाना हो जाएंगे। वहां एक जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर दो बजे के बाद बस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह गोरखपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
You may also like
-
भारत ने डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा-आप बीच में मत पड़ो.. . हम काफी हैं
-
रिश्वतखोर एसडीएम ने सबूत मिटाने किसान की कार में लगवा दी आग !
-
पश्चिम बंगाल में आरएसएस 16 को करेगी रैली, भागवत भी करेंगे शिरकत
-
मोहन सरकार ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर करेगी सुप्रीम कोर्ट का रुख
-
19 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री लेंगे शपथ, मंत्रियों के नाम पर भी अटकलें तेज