Bihar Husband Murder Case

Bihar Husband Murder Case

बिहार में सोनम जैसा केस: शादी के 1 महीने बाद मर्डर, फूफा के प्यार में पागल पत्नी ने करवाई पति की हत्या

Share Politics Wala News

 

Bihar Husband Murder Case: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा को कलंकित कर दिया, बल्कि अपराध की दुनिया में एक और नया अध्याय जोड़ दिया है।

27 साल की एक नवविवाहिता महिला ने अपने 60 वर्षीय फूफा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और शादी के महज एक महीने के भीतर उसे गोली मरवा दी।

हत्या के पीछे का कारण बेहद चौंकाने वाला है महिला का अपने ही फूफा से 15 साल पुराना अफेयर।

यह मामला इंदौर की चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस जैसा ही प्रतीत होता है, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बलि दी थी।

औरंगाबाद में सामने आए इस मामले में भी पति की हत्या की साजिश शादी के मंडप में ही बन गई थी।

ट्रेन से लौटते समय मारी गईं गोलियां

24 जून की रात 27 वर्षीय प्रियांशु उर्फ छोटू सिंह वाराणसी से ट्रेन से लौट रहा था।

रेलवे स्टेशन पर उसे लेने गांव के दो युवक बाइक लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान गोलीबारी की घटना हुई।

घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप गांव के पास हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने प्रियांशु की गाड़ी रुकवाई और उस पर चार गोलियां दाग दीं।

गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पहले यह मामला लूट या दुश्मनी का लगा, लेकिन जब एसपी अंबरीश राहुल ने SIT का गठन किया और जांच आगे बढ़ी, तो कहानी का असली चेहरा सामने आया।

वरमाला के समय ही सोचा मार डालेंगे

हत्या की आरोपी पत्नी गुंजा सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कबूल किया कि शादी के दिन ही उसने पति की हत्या करने का निर्णय ले लिया था।

21 मई को उसकी शादी प्रियांशु से हुई थी। वह इस शादी से खुश नहीं थी क्योंकि उसका अपने फूफा जीवन सिंह से 15 साल पुराना प्रेम संबंध था।

गुंजा ने बताया, वरमाला के समय ही मैंने तय कर लिया था कि इस रिश्ते को खत्म करूंगी। मुझे प्रियांशु के साथ नहीं रहना था। शादी तो समाज और परिवार के दबाव में हुई थी।

बचपन से फूफा के घर पर ही रहती थी

गुंजा बचपन से ही अपने फूफा जीवन सिंह के घर में रह रही थी। वहीं पढ़ाई की, बड़ी हुई और वहीं दोनों के बीच संबंध बने।

गुंजा ने कहा, प्यार तो प्यार होता है, वो उम्र नहीं देखता। मुझे फर्क नहीं पड़ता था कि वो मुझसे दोगुनी उम्र के हैं। बुआ को कभी शक नहीं हुआ। हम घर में ही मिला करते थे। अप्रैल में जब बुआ ने हमें साथ में देख लिया, तो घरवालों को पता चल गया। पापा ने जल्दबाजी में रिश्ता तय कर मेरी शादी करवा दी।”

गुंजा ने आगे बताया कि जीवन सिंह ने पहले भी उसकी दो शादियां तुड़वाकर उसे रोका था।

झारखंड से बुलाए शूटर, फूफा ने कराई व्यवस्था

गुंजा ने पुलिस को बताया कि वह लगातार अपने पति से फोन पर संपर्क में थी और उसे लोकेशन देने को कह रही थी, ताकि शूटरों को जानकारी दी जा सके।

जब प्रियांशु बीनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा, तभी शूटरों ने उसकी बाइक को रोका और गोलियां चला दीं।

हत्या के बाद शूटरों ने जानकारी दी कि काम हो गया है, लेकिन वह पूरी तरह नहीं मरा है।

गांव के दो युवक उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पूरी साजिश में मुख्य भूमिका निभाने वाले जीवन सिंह झारखंड के डाल्टनगंज के बड़े बस कारोबारी हैं।

उन्होंने ही शूटरों—जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा—को सुपारी दी और मोबाइल सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया।

हत्या के लिए झारखंड से इन दोनों को बुलाया गया था।

गुंजा का कहना है कि उसने फूफा से कई बार कहा था कि चलो भाग चलते हैं, लेकिन उन्होंने हर बार मना किया।

इस बार दोनों ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया।

SIT जांच से खुली साजिश की पूरी परत

मामला शुरू में जटिल लग रहा था, लेकिन SP अंबरीश राहुल की अगुआई में बनी SIT ने कई महत्वपूर्ण सुराग इकट्ठा किए।

प्रियांशु के मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला कि वह लगातार गुंजा के संपर्क में था।

वहीं, गुंजा के कॉल रिकॉर्ड में एक नंबर पर 50 से ज्यादा बार बात हुई थी।

जब पुलिस ने गुंजा से उसका मोबाइल मांगा, तो उसने आनाकानी की, जिससे पुलिस का शक गहरा गया।

हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो गुंजा टूट गई और हत्या की साजिश कबूल कर ली।

पुलिस ने दोनों शूटर्स जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं हत्याकांड के फूफा मुख्य आरोपी जीवन सिंह फरार है, जिनकी तलाश झारखंड सहित कई इलाकों में की जा रही है।

औरंगाबाद में 6 दिन में तीसरी हत्या की वारदात

यह घटना औरंगाबाद जिले में बीते छह दिनों में तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई है।

  • 21 जून: चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को स्कॉर्पियो से कुचलकर मारा। दोनों ने दो घंटे तक गाड़ी में पीटा और हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की।
  • 26 जून: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पीट-पीटकर हत्या की। घर से 100 मीटर दूर ले जाकर मारपीट की गई, फिर लकड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला का अफेयर एक पूर्व नक्सली के बेटे से था।
  • 24 जून: गुंजा ने फूफा के साथ मिलकर पति को गोली मरवा दी।

इन तीनों घटनाओं में एक कॉमन फैक्टर है पत्नी का प्रेमी के साथ संबंध और पति का रास्ते से हटाया जाना।

इससे पहले इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने देशभर को हैरान कर दिया था और अब औरंगाबाद की घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *