सत्ता में बैठे लोगों के लिए सिर्फ 80 फीसदी लोग ही असली भारतीय, बाकी मेहमान

Share Politics Wala News

-मणिशंकर अय्यर का भाजपा पर हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों हिन्दू धर्म और हिंदुत्व में फर्क बताए जाने के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी हिंदुत्व के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए सिर्फ 80 फीसदी लोग ही असली भारतीय हैं, जबकी हमारी नजर में सब भारतीय हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से ज्यादा भारत की विविधता को किसी ने नहीं समझा है।

बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भारत में नफरत फैलाने का आरोप लगाया लगाते हुए हिंदू धर्म व हिंदुत्व में अंतर बताया था। इसके बाद से ही हिन्दुत्व के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेता आमने-सामने हैं। अब इस क्रम में अपने बयानों के लिए मशहूर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का भी नाम जुड़ चुका है।

इसके साथ ही अय्यर ने कहा, ‘राहुलजी ने हाल में दो-तीन दिन पहले ये कहा कि हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व में अंतर है। मैं उसके साथ जोड़ना चाहता हूं कि अंतर यह है कि हम जो हिन्दू धर्म पर विश्वास करते हैं। हम 100 फीसद भारतीय हैं। हम सारे जो इस देश के बाशिंदे हैं, हम उनको भारतीय समझते हैं और चंद लोग हैं हमारे बीच में जो आज के दिन सत्ता में हैं, जिनका मानना है कि नहीं, 80 फीसद भारतीय, जो कि 80 हिन्दू धर्म को मानते हैं, वही हैं असली भारतीय हैं।’

अय्यर ने भाजपा पर निशाना साधते कहा, ‘उनकी (भाजपा) नजर में बाकी जो लोग हैं वो गैर भारतीय हैं और हमारे देश में वो रह रहे हैं। तो बस मेहमान बनकर वो रह रहे हैं। जब भी हम चाहें उनको हम निकाल देंगे, इस देश से, उनका बस एक कर्तव्य बनता है कि जिस पथ पर हम निकले हुए हैं उसी पथ पर वो भी निकलें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *