भाजपा का ‘चाय-नाश्ता’ महंगा पड़ेगा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को ?

Share Politics Wala News

कमलनाथ की सदन में गैरहाजिरी का पूरा लाभ जीतू पटवारी ने उठाया। सरकार ने सदन में झूठी जानकारी देने के मामले में कांग्रेस विधायक की घेराबंदी शुरू की है, उनपर एफआईआर की भी बात की जा रही है

politicswala Report

भोपाल। अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस का पक्ष पूरे जोरशोर से रखने वाले विधायक जीतू पटवारी की घेराबंदी शुरू हो गई हो। कमलनाथ की सदन में गैरहाजिरी का पूरा लाभ पटवारी ने उठाया। भाजपा और सरकार ने सदन में झूठी जानकारी देने के मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की घेराबंदी शुरू की है । संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी शुक्रवार को पटवारी के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया।

शर्मा ने कहा कि ऐसा कर पटवारी ने भाजपा और सरकार को बदनाम करने की साजिश रची है। पार्टी कानूनी सलाह लेकर पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा सकती है। मालूम हो कि पटवारी ने बुधवार को सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आरोप लगाया था कि भाजपा कार्यालय में कराए गए चाय-नाश्ते, भोजन का खर्च सरकार ने उठाया।

इसके दस्तावेज भी दिखाए थे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रश्न और संदर्भ समिति के साथ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

मिश्रा ने कहा कि पटवारी ने सदन को बताया कि जनसंपर्क विभाग ने भाजपा कार्यालय में 90 बार भोजन कराया। दस्तावेज लहराते हुए उन्होंने दावा किया कि दस्तावेज नकली हों तो मेरी सदस्यता निरस्त की जाए। जबकि, जनसंपर्क में 131 करोड़ का घोटाला कमल नाथ सरकार में हुआ था, उसको विषयांतर करने के लिए यह प्रयास किया गया। इससे जुड़े अधिकारियों की भी जांच कराएंगे और सब पर कार्रवाई होगी।

मिश्रा ने कहा की पटवारी ने कांग्रेस सरकार में तैयार विधानसभा प्रश्न के उत्तर का परिशिष्ठ-अ सदन में लहराया, जबकि परिशिष्ठ-ब में स्पष्ट है कि भाजपा कार्यालय में भोजन का पूरा भुगतान भाजपा ने किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ कहते हैं कि मैं सदन में भाजपा की बकवास सुनने नहीं जाता, पर देखने में आया है कि अविश्वास प्रस्ताव ही बकवास मान लिया गया।

पटवारी अपने वादे के मुताबिक इस्तीफा दे
भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पटवारी ने जानकारी गलत होने पर इस्तीफा देने का दावा किया था, तो दें। पार्टी विधायक साक्ष्यों के साथ विधानसभा की एथिक्स कमेटी से शिकायत करेगी । उन्होंने यह भी कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी में कांग्रेस के जो नेता शामिल हैं, वे दिग्विजय सिंह के परम मित्र हैं।

मुख्यमंत्री ने सदन में ही कहा था-अँधेरे में लट्ठ मारते हो जीतू

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने गुरुवार को विधानसभा में दस्तावेज दिखाते हुए बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को सरकारी खर्च पर 90 बार नाश्ता और भोजन कराने का आरोप लगाया था। ये आरोपी उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के दौरान लगाया था। जिसके बाद सीएम ने तुरंत जीतू को जवाब देते हुए कहा था- धन्य हो महाप्रभु, मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि बीजेपी कार्यालय में सरकार का एक नया पैसा कार्यकर्ताओं के भोजन में नहीं लगाया गया। अंधेरे में लट़्ठ मारते रहते हो मेरे मित्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *