दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पड़े वोटों की गिनती जारी है. रूझानों के मुताबिक आप एक बार फिर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही। आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर आगे चल रही है। उसके मुताबिक यह उसके काम की जीत है। पार्टी ने कहा कि आप ने राष्ट्रवाद का एक नया मॉडल दिया है जिसकी बुनियाद है जनता की सेवा।
उधर, राज्य की सत्ता से 22 साल के वनवास के बाद वापसी की उम्मीद कर रही भाजपा को झटका लगा है। वह सिर्फ 12 सीटों पर आगे है। दिल्ली भाजपा के मुखिया मनोज तिवारी ने कहा है कि जो भी नतीजा आता है, उसके लिए वे जिम्मेदार हैं।
उधर, कांग्रेस को पिछली बार की तरह एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही। पार्टी ने इन नतीजों पर निराशा जताई है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि शीला दीक्षित की मौत के बाद उनके विकल्प के तौर पर पार्टी दिल्ली में कोई दूसरा नेता खड़ा नहीं कर सकी।
You may also like
-
हाय! हाय ! इंडिगो …. इंडिगो की यात्रा यानी त्रासदी की गारंटी
-
हरियाणा में मायावती vs चंद्रशेखर….दलित वोटर्स बिगाड़ेंगे बीजेपी, कांग्रेस का गणित
-
जज साहब की नेताओं को दो टूक – राजनेता अदालत का काम अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें, वे न सुनाएँ फैसले
-
तमंचे वाली आज़ादी– स्कूल बैग में खौफ का सामान
-
वीवीआईपी इलाके में सेंध… पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे के बंगले में घुसे चोर, पुलिस पर उठे सवाल