मौसम वैज्ञानिक का रुख को देखें तो 2019 में फिर मोदी सरकार

Share Politics Wala News

रामविलास पासवान एनडीए में रहेंगे, बिहार में वे 6 लोकसभा सीटों
पर लड़ेंगे, 17 पर जद यू और 17 पर बीजेपी लड़ेगी..

नयी दिल्ली। रामविलास पासवान एनडीए में बने रहेंगे। रविवार को नीतीश कुमार, भाजपा और पासवान के बीच लोकसभा चुनाव का फार्मूला तय हो गया। पासवान के बारे में उनके साथ रहे लालू यादव का कहना है कि पासवान मौसम वैज्ञानिक हैं। लालू का मानना है कि पासवान चुनावी पूर्वानुमान लगाने में माहिर है। जिसकी सरकार बनती है, पासवान हमेशा उसी गठबंधन में होते हैं।इस लिहाज से माना जाये कि 2019 में मोदी सारकार वापस सत्ता में लौट रही है।
बीजेपी, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग पर बीते कई दिनों से जारी कलह पर आज अंतत: विराम लग गया. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के 10 दिसंबर को एनडीए से अलग होने और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के दबाव के बाद अखिरकर बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के फॉर्मूला पर आम सहमति बन गयी. सीट बंटवारे को लेकर रविवार को दिल्ली में एनडीए के प्रमुख नेताओं की बैठक के बाद सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की औपचारिक घोषणा कर दी गयी. इसके तहत भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर और रामविलास पासवान की लोजपा 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *