पेगासस कोई मुद्दा नहीं, विपक्ष संसद का इस्तेमाल विधानसभा चुनावों के लिए न करे

Share Politics Wala News

-कांग्रेस की तैयारी पर नकवी का जवाब

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस फिर से पेगासस जासूसी मामला उठाने की तैयारी में है। जवाब में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि बिना तथ्यों वाले इस मामले को उठाने का कांग्रेस का मकसद संसद में हंगामा करना है। उन्होंने कहा, विपक्ष को कई प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संसद में हंगामा नहीं करना चाहिए। संसद की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलने में सहयोग देना चाहिए।

राज्यसभा के उपनेता ने कहा, लोकसभा और राज्यसभा में सरकार पीठ की अनुमति से सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन कांग्रेस हमेशा संसद में हंगामा करने का मौका देखती है। पिछले संसदीय सत्र इसके उदाहरण हैं। बीते सात साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से लोकतंत्र मजबूत हुआ है और परिवारवाद कमजोर हुआ है।

पिछले संसदीय सत्र में विपक्ष की एकजुटता पर नकवी ने कहा, भाजपा और प्रधानमंत्री हमेशा से मजबूत विपक्ष के पक्षधर रहे हैं, न कि मजबूर विपक्ष के। लेकिन विपक्ष अपनी हरकतों से खुद कमजोर है, नेतृत्व के सवाल पर बंटा हुआ है। पिछली बार विपक्षी दल साथ आए तो सिर्फ हंगामा करने के लिए। उल्लेखनीय है कि संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक आहूत करने की सिफारिश की है।

नकवी ने कहा, पेगासस मामले में हंगामे के लिए हुंकार भर रही कांग्रेस के पास तथ्य या तर्क नहीं बल्कि जासूसी कराए जाने की मनगढंत कहानी है। इस कहानी के जरिये वह संसद को अव्यवस्थित करने योजना तैयार कर रही है। पेगासस पूरी तरह से अतार्किक मसला है।

इसको लेकर समय कुछ भी कहना-करना समय की बर्बादी होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, पिछले सत्र में महंगाई पर बहस और जवाब देने के लिए सरकार तैयार हो गई थी। लेकिन उस पर चर्चा की जगह विपक्ष ने पेगासस का राग छेड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *