कहानी कश्मीर से कन्याकुमारी की एकता यात्रा करने वाले योद्धा की !

Share Politics Wala News

इंदौर के नीरज याग्निक ने बंद कमरों की बहस से अलग कश्मीर के लाल चौक से साइकिल यात्रा शुरू कर साबित किया चुनौती स्वीकारना इसे कहते हैं –

इंदौर।इंदौर के नीरज याग्निक। एक 53 साल के युवा। युवाइन्हे ही कहना चाहिए। नीरज जब भी कुछ करते हैं, वो अनूठा होने के साथ-साथ चुनौती से भरा भी होता है। चुनौती भी सिर्फ दिखावे की या कागज़ी नहीं। जमीनी, पसीना बहाने वाली। एक लाइन में कहें तो-जान को जोखिम में डालकर आगे बढ़ने वाली जिद जैसी।

पर उनकी हर बात, सोच में एक बात कॉमन है, देश की अपनी और युवा पीढ़ी की हेल्थ, फिटनेस। हिंदुस्तान की सुरक्षा और एकता तो इसमें शामिल है ही। जब पूरा देश कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद बहस में उलझा हुआ है।

टीवी शो के वातानुकूलित कमरों में गर्म बहस, सड़क पर मरने, मारने की सांप्रदायिक बातें। पाकिस्तान को बुरा कहते नेता और अभिनेता। प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर आज़ादी के लिए चीखते कागज़ी अभिनेता।

ऐसे में कश्मीर जाकर लाल चौक पर साइकिल यात्रा शुरू करने का दुस्साहस जमीनी काम सिर्फ नीरज याग्निक ही कर सकते हैं। वो उन्होंने किया भी। उनके ही शब्दों में पढ़िए उनकी इस यात्रा के बारे मे

संदर्भ – मेरी कश्मीर से कन्याकुमारी साइकल यात्रा...

“कुछ रिश्ते खून के रिश्तों से भी मजबूत होते हैं।”
रविवार सुबह श्रीनगर के लाल चौक से यात्रा की शुरुआत को लेकर भाई साहब (कैलाश जी) महामहिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी से मिलवाने राजभवन में ले गए। साइकल यात्रा के लिए उनका सहयोग अकल्पनीय था।

धारा 370…। अब एक भारत…। कश्मीर से कन्याकुमारी तक…। सुरक्षित भारत…। मेरा भारत…। अपना भारत…। हमारा भारत…।
‘वन्दे मातरम् …।’
‘भारत माता की जय…।’

आज की तारीख में सबसे संवेदनशील श्रीनगर के लाल चौक से यात्रा की शुरुआत की। कश्मीर को लेकर बहुत कुछ लिख सकता हूँ… किन्तु फिर कभी। हां… उन्हें हमसे (टूरिस्ट) कोई दिक्कत नहीं, लेकिन बात जब मेरे तिरंगे की हो, तो फिर देखो….।

https://www.facebook.com/neeraj.yagnik/videos/pcb.2693779370633385/2693766080634714/?type=3&__tn__=HH-R&eid=ARDDjm5IqdKqzrcl2ZVU4IcsVypVWroT9rUIqJmXoC3pbQgeNfKJVXeJ1I7sYRUUSpOKLENNZJi_v1Vl&__xts__%5B0%5D=68.ARAx2bPTKICdTk12cxYCDwzIMJhMr0DurQlVBBh1msCRmylrR6oVdW4jCFSOSNnUxer_0VX5N9tt40FtkyphPRNztMdX2JQejCq8HAoKNW_mo6Pt9eamjCZ6b-AAqM61h3Jp39NkeF7SC6rqyO-0nUW-wUFc_6tggRvXXhGeSKWfykf-4HHOGFhVM9YiMllHwFrAq1D01W117Oigmdho2cNLSUuR7mp7skopcUnm7_NeYpRHT5rgI-UyjnkwLgula40g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *