जेल में बंद देशमुख को पवार का समर्थन
Top Banner देश

जेल में बंद देशमुख को पवार का समर्थन

नागपुर। NCP प्रमुख शरद पवार ने सेंट्रल जांच एजेंसीज के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

ED, CBI की हालिया कार्रवाई पर NCP चीफ शरद पवार ने कहा,’NCP हो, कांग्रेस हो या शिवसेना, हमारे सहयोगियों को विभिन्न सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर परेशान किया जा रहा है।’

पवार ने आगे जेल में बंद अनिल देशमुख का समर्थन करते हुए कहा,’मैं ये कह रहा हूं, तुम कितने भी छापे मार लो, कितनी भी अरेस्ट कर लो, हम आम लोगों को साथ में लेकर महाराष्ट्र राज्य मे तुम्हें (BJP को) कभी नहीं आने देंगे। तुम्हें सौ प्रतिशत हार का सामना करना पड़ेगा।

मैं कह रहा हूं, तुमने अनिल देशमुख को जेल में डाला, उनके हर दिन का और हर उस घंटे की कीमत आज न कल जरूर वसूल होगी।

पवार ने आगे कहा, देश में बदले की राजनीति की जा रही है, सत्ता का इस्तेमाल सम्मान के साथ करना पड़ता है, लेकिन इन लोगों के पैर जमीन पर नहीं हैं और सत्ता सिर चढ़कर बोल रही है। ये जो कुछ हो रहा है, ये उसी का नतीजा है।
पवार ने आगे कहा, अनिल देशमुख का ही मामला देख लीजिए। जिस अधिकारी ने आरोप लगाए थे, वह भगोड़ा घोषित कर दिया गया। कहां गायब है पता नहीं कौन से देश में है मालूम नहीं।

समन है पर हाजिर नहीं हो रहा। अनिल देशमुख आज जेल के अंदर हैं। इस का मुख्य कारण है केंद्र कि सत्ता का दुरुपयोग, कुछ लोगों ने धंधा बना लिया है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा, सत्ता हाथ से चले जाने से कुछ लोग अस्वस्थ हैं, हर रोज केंद्र को लिस्ट भेजते हैं और मांग करते है इनकी जांच करो।

शरद पवार ने कहा, एकनाथ खड़से भाजपा में थे। वे NCP में शामिल हुए, उनकी पत्नी को ED ने बुला लिया। फिर मामले दर्ज किए गए। ये लोग शिवसेना के संजय राउत के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए, तो उनकी पत्नी को बुलाया, बयान लिया और परेशान किया।

अजीत पवार के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए, राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए गए। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक समाज के मंत्री हसन मुश्रिफ के यहां भी छापे मारे, लेकिन कुछ नही मिला। ऐसे कितने उदाहरण मैं आप को बताऊं, महाराष्ट्र सरकार अपने हाथों से निकल गई यह उन्हें (भाजपा) बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X