अब मोदी होंगे अगले राष्ट्रपिता !
Top Banner बड़ी खबर

अब मोदी होंगे अगले राष्ट्रपिता !

फडणवीस की पत्नी ने मोदी को ‘फादर ऑफ नेशन’ कहा, खड़गे बोले- सिर्फ महात्मा गांधी ही ‘राष्ट्रपिता’
नई दिल्ली। पूरा हिंदुस्तान इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनारहा है। पर क्या वाकई भारत की सत्ताधारी पार्टी महात्मा को महात्मा के तौर पर स्वीकार कर रही है। शायद नहीं? संघ से जुड़ा एक बड़ा वर्ग खुले तौर पर महात्मा गांधी और उनकी नीतियों की खिलाफत करता रहा है। *ताज़ा मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने उठाया। अमृता फडणवीस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें ‘फादर ऑफ नेशन’ (रास्ट्रपिता) बताया। इस पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि सिर्फ महात्मा गांधी को ही ‘राष्ट्रपिता’ की संज्ञा दी जा सकती हैखड़गे ने कहा, “केवल महात्मा गांधी ही राष्ट्रपिता हो सकते हैं। सिर्फ लोकप्रियता पाने के कारण उन्होंने ऐसा बयान दिया है। यदि वे प्रधानमंत्री को राष्ट्रपिता मानना चाहती हैं तो वे ऐसा मानें।”

ट्विटर पर यूजर्स ने याद दिलाया- महात्मा गांधी ही राष्ट्रपिता

इससे पहले, अमृता फडणवीस ने मोदी को बधाई दी और ट्वीट किया, “हमारे राष्ट्रपिता नरेंद्र मोदी जी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं। वे हमें लगातार समाज कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।” इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी उन्हें ट्रोल किया और कहा कि मोदी कब से राष्ट्रपिता हो गए? कई यूजर्स ने उन्हें याद दिलाया कि महात्मा गांधी ही राष्ट्रपिता हैं। एक यूजर ने लिखा, “पीएम मोदी कब और कैसे राष्ट्रपिता बन गए? समाज का क्‍या भला हुआ है जबकि बेरोजागारी ऐसे बढ़ रही है जैसे कि पहले कभी नहीं बढ़ी। जबकि अर्थव्‍यवस्‍था मंदी के दौर से गुजर रही है।”

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X