कॉलेज ने शिविर में शुगर और ब्लड प्रेशर की जाांच भी निशुल्क की
भोपाल। कोविड टीकाकरण का काम पूरे देश में चल रहा है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम आदमी की ज़िंदगी का ये सबसे जरुरी है।मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने इस आपदा में एक सराहनीय कदम उठाया है। कॉलेज न कोविड मुफ्त टीकाकरण का शिविर भोपाल कैंपस में आयोजित किया। शिविर में टीके के अलावा ब्लड प्रेशर और शुगर की निःशुल्क जांच की जा रही है। 45 से अधिक आयु वर्ग केलोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
शिविर के आयोजन पर मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने डॉक्टर अनुराग सिंह राजपुत ने कहा कि आपदा के इस दौर में समाजके हर वर्ग की जिम्मेदारी ही कि वो दूसरों की मदद को आगे आये। प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर काम करना चाहिए। साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉक्टर भरत चौरागड़े, डॉक्टर मदन मोहन कुशवाह,हरेंद्र मोदी, विवेक सोनी के मार्गदर्शन में पूरा शिविर चला।
Leave feedback about this