भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जब भी बोलते हैं, बेबाक। कई मौकों पर ये बेबाकी सभी हदें तोड़ देती हैं। वे जो भी बोलते हैं उस पर पहले खुद ठहाका लगाते हैं। बाद में हिंदुस्तान के नेता और बुद्धिजीवी उस बयान पर ठहाका लगाते हैं।
#पॉलिटिक्सवाला #politicswala
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जब भी बोलते हैं, बेबाक। कई मौकों पर ये बेबाकी सभी हदें तोड़ देती हैं। वे जो भी बोलते हैं उस पर पहले खुद ठहाका लगाते हैं। बाद में हिंदुस्तान के नेता और बुद्धिजीवी उस बयान पर ठहाका लगाते हैं। ताज़ा मामला बिहार का है। अमेरिका से लौटे विजयवर्गीय ने हिंदुस्तान लौटते ही अमरीकी अदा से नीतीश कुमार पर हल्ला बोला।
नीतीश कुमार को विदेशी लड़कियों की तरह बताते हुए विजयवर्गीय बोले कि वे कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। नीतीश भी ऐसी ही गर्लफ्रेंड की तरह व्यवहार करते हैं, कभी भी किसी का हाथ थाम लेते हैं।
इस बयान पर विजयवर्गीय चौतरफा घिर गए हैं। हालांकि इस बेबाक, बिंदास इंदौरी नेता को शायद ऐसे घिरे रहने में मजा आता हैं। वे विपक्ष के ऐसे घेराव का मजा लूटते हैं। चाहे जो हो अपने इस अंदाज़ से कैलाश हमेशा मीडिया में बने रहते हैं।
नीतीश कुमार के साथ भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाई है। विजयवर्गीय के अंदाज़ से इसे समझें तो बीजेपी तीन बार नीतीश की बॉयफ्रेंड बनी। सवाल यही है कि गर्लफ्रेंड जब धोखेबाज है तो क्यों भाजपा बार बार उसके पास जाती रही।
जब से नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर राजद, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई तब से बीजेपी नेता उन पर हमलवार हैं। उनके कद्दावर नेता सुशील मोदी नीतीश कुमार को लगातार घेर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को नीतीश-कुमार सरकार से हिम्मत दिखाते हुए अपने मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की।
You may also like
-
भारत ने डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा-आप बीच में मत पड़ो.. . हम काफी हैं
-
रिश्वतखोर एसडीएम ने सबूत मिटाने किसान की कार में लगवा दी आग !
-
पश्चिम बंगाल में आरएसएस 16 को करेगी रैली, भागवत भी करेंगे शिरकत
-
मोहन सरकार ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर करेगी सुप्रीम कोर्ट का रुख
-
19 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री लेंगे शपथ, मंत्रियों के नाम पर भी अटकलें तेज