तेल की धार पर छापा -आयकर टीम ने दिग्विजय के करीबी कांग्रेस विधायक के 15 ठिकानों पर मारे छापे

Share Politics Wala News

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बड़े तेल व्यापारी और कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर आयकर टीम ने छापा मारा। गुरुवार को कांग्रेस से बैतूल विधायक निलय डागा के घर और तेल फैक्ट्री सहित 15 ठिकानों पर कार्रवाई की गई।

डागा के बैतूल और महाराष्ट्र में कारोबार है। टीम ने दोनों जगह एक साथ कार्रवाई की।डागा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के करीबी हैं।

भोपाल और सतना की आयकर टीम ने सतना और बैतूल और महाराष्ट्र में एक साथ सुबह 5 बजे कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान विधायक निलय डागा घर पर ही थे। टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं।

टीमें विधायक के ठिकानों से मिले दस्तावेज को खंगाल रही हैं। आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिली थी। आयकर की कार्रवाई से फैक्टरी संचालक के करीबियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल फैक्टरी प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

तेल कारखाने, गोदाम और स्कूल के रिकॉर्ड खंगाले

आयकर की टीमें बैतूल स्थित कोसमी में बैतूल ऑयल मिल, सतपुड़ा वेली स्कूल, कोठी बाजार स्थित निवास, परसोड़ा में स्थित गोदाम और बीज उत्पादक समिति के कार्यालय पहुंचीं। इसके अलावा सतना में राइस व ऑयल मिल और महाराष्ट्र के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है। इन जगहों पर रिकार्ड खंगाला जा रहा है। कार्रवाई के दौरान विधायक के निवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

महाराष्ट्र तक फैला है कारोबार
डागा परिवार का कारोबार मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक फैला है। बताया जाता है कि आयकर की एक टीम महाराष्ट्र के सोलापुर और मुंबई में भी ठिकाने पर भी छापा मारा है। महाराष्ट्र में विधायक का काली मिर्च और हल्दी का कारोबार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *