इंदौर में आयकर टीम श्री महाकाल लोक के स्टीकर गाड़ियों पर लगाकर आई और कांग्रेस नेता सुरेंद्र संघवी के भाई के यहाँ छापा मारा, इसके अलावा विधायक के करीबी मंत्री समूह पर भी कार्रवाई हुई
#politicswala Report
इंदौर। धनतेरस के पहले ही इंदौर में आयकर टीम ने दबिश दे दी। शनिवार सुबह छह बजे आयकर दस्ते ने इंदौर के बिल्डर, उद्योगपति और एक ज्वेलर के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस छापामारी में संघवी परिवार के टीनू संघवी, डीएस वायर के सुमित मंत्री और रजत ज्वेलर्स के यहाँ टीम पहुंची। टीनू संघवी सुरेंद्र और पंकज संघवी के भाई है।
ये परिवार पहले भी कई मामलों की जांच में फंसा हुआ है। ये कांग्रेसी हैं, डीएस वायर वाले सुमित मंत्री इंदौर के एक
विधायक के पार्टनर भी हैं। इंदौर के शराब और शिक्षा माफिया पर भी आयकर विभाग की नजर है।
आयकर की कार्रवाई में बिल्डर भूपेश उर्फ टीनू संघवी व सुमित मंत्री के साथ रजत ज्वेलर्स और डीएस वायर के ठिकानों पर भी जांच की गई आयकर विभाग को इस कार्यवाही में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी मिलने की संभावना है।
सुबह 6 बजे के करीब आयकर विभाग की टीम ने प्रगति विहार स्थित संघवी के घर और जवाहर मार्ग के जयंती लाल एंड संस पर पहुंची। इसके अलावा शुभम बिल्डर समूह के सुमित मंत्री के राजेंद्र नगर ऑफिस, विजय नगर के आवास पर भी टीम ने जांच की।
मंत्री परिवार पहले मध्य प्रदेश के बड़े रोड कांट्रैक्टर में गिना जाता था, इसके बाद बिल्डरशिप का काम शुरू किया। सुमित के भाई पप्पू मंत्री का लाभम बिल्डर के नाम से व्यापार है।
डीएस वायर्स के दिलीप जैन के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। इसके अलावा रजत ज्वेलर्स पर भी कार्रवाई की गई। दो चार्टर्ड अकाउंटेंट भी जांच के घेरे में हैं।
महाकाल लोक के पोस्टर लगाकर पहुंचे
आयकर विभाग इस कार्रवाई में शामिल टीमों ने नजर से बचने के लिए अपने वाहनों पर महाकाल लोक उज्जैन के स्टीकर लगा रखे थे कार्रवाई के दौरान इंदौर पुलिस का बल भी सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा।
Leave feedback about this