रायपुर। बस्तर के दंतेवाड़ा जिले की कमांडो सुनैना पटेल ने बेटी को जन्म दिया है। वे उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब सात माह की गर्भवती होते हुए भी दंतेवाड़ा के घोर नक्सल इलाके में पेट्रोलिंग करते तस्वीरें सामने आई थीं। सभी ने उनके साहस की सराहना की थी।
आमतौर पर गर्भवती महिलाये सातवें माह से पूरी तरह से आराम करती है, पर सुनैना पूरे वक्त नक्सलियों से लोहा लेती रही। ऐसे योद्धाओ को सलाम। सुनैना जैसी महिलाएं बदलते भारत का प्रतीक है। सुनैना को लौह महिला कहा जा सकता है।
Leave feedback about this