शीला दीक्षित की मौत का जिम्मेदार कांग्रेस नेता ?

Share Politics Wala News

कांग्रेस नेता पीसी चाको को संदीप दीक्षित
ने बताया अपनी मां की मौत का जिम्मेदार
नई दिल्ली। राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आ गई है। दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको को एक पत्र लिखा है। संदीप इस पत्र को निजी बता रहे हैं, लेकिन खबरें है कि इसमें उन्होंने पीसी चाको पर गंभीर आरोप लगाए हैं और माफी की मांग की है।

पीसी चाको को लिखा गया पत्र फिलहाल सामने नहीं आया है। लेकिन कहा जा रहा है कि उसमें संदीप ने चाको पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लिखा गया है कि उनकी मां (शीला) की मौत के जिम्मेदार वही (चाको) हैं। संदीप ने कहा है कि चाको के मानसिक उत्पीड़न से उनकी मां का निधन हुआ। पत्र में संदीप ने कहा है कि अब चाको इसके लिए माफी मांगें या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

संदीप दीक्षित ने भी मान लिया है कि उन्होंने चाको को पत्र लिखा है। लेकिन वह इसे निजी पत्र बता रहे हैं। संदीप का कहना है कि पत्र निजी है और अगर चाको इसे सार्वजनिक कर रहे हैं तो यह उनका मामला है। संदीप ने यह भी कहा कि पत्र में नैशनल कांग्रेस को लेकर कोई बात नहीं है। बता दें कि शीला की मौत के बाद भी संदीप ने कहा था कि पार्टी में कुछ लोग ओछी हरकतें कर रहे हैं, जिसका नुकसान भी हुआ। संदीप ने कहा कि मेरा दिल्ली की कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं, मैं दिल्ली की राजनीति से 5 साल से बाहर हूं। दिल्ली में कहीं आता-जाता नहीं हूं। चाको को लिखा लेटर पर्सनल है। अगर वह उसे लीक करते हैं तो यह उनपर है। यह गलत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *