मिक्स डबल्स अंडर-15 में करण यादव एवं तनिष्का मिही वर्मा की जोड़ी बनी विजेता
Top Banner प्रदेश

मिक्स डबल्स अंडर-15 में करण यादव एवं तनिष्का मिही वर्मा की जोड़ी बनी विजेता

ओपाल। भोपाल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में विशाल फिटनेस प्लानेट में चिल्ड्रन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का 13 से 16 नवंबर तक आयोजन हुआ।

इस टूर्नामेंट में विभिन्न श्रेणियों में करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी ने इस प्रतियोगिता में गिफ्ट स्पांसर्स के रूप में सहयोग किया।

इस प्रतियोगिता के ऑर्गनाइजिंक सेक्रेटरी आशीष अर्गल ने बताया कि प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही एवं सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट में विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- अंडर-11 बॉयज सिंगल्स अवनीश सिंह नेगी, अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स कृतिका पाठक, अंडर-13 बॉयज सिंगल्स विवान प्रताप सिंह, अंडर-13 गर्ल्स सिंगल्स आदित्या शर्मा, अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स तनिष्का मिही वर्मा; अंडर-15 बॉयज सिंगल्स ईशान पंत, अंडर -17 बॉयज सिंगल्स ओजस वाष्णे, अंडर -17 गर्ल्स सिंगल्स गरिमा सप्रे।

इसी तरह मिक्स डबल्स में अंडर-17 तनिष्का मिही वर्मा एवं करण यादव विजेता रहे। विजेता खिलाड़ियों को शुभचिंतकों ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X